बॉलीवुड के पॉपुलर और हैंडसम एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है. ट्विटर पर इसे आज सुशांत डे नाम से भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुशांत के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें याद किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर सुशांत की मौत के लिए मूवी माफियाओं और बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों को जिम्मेदार बताया है. कंगना इसी क्रम में कई ट्वीट किए हैं.


कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा,"प्रिय सुशांत, मूवी माफियाओं ने तुम्हें परेशान और शोषण किया, तुमने सोशल मीडिया पर कई बार मदद मांगी और मुझे दुख है कि तुम्हारे लिए नही थी. काश, मैंने नहीं समझा होता कि मूवी माफियाओ के अत्याचार को अपने तरीके से निपटने के लिए तुम मजबूत हो. काश... जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्रिय." कंगना ने इसके साथ ही हैशटैग सुशांत डे भी लिखा.


यहां देखिए कंगना रनौत के ट्वीट-





कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा,"नहीं भूलना चाहिए कि सुशांत सिंह ने बताया था कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें बैन कर दिया. उन्होंने ये भी कहा था कि करण जौहर ने उन्हे बड़े सपने दिखाए और उनकी फिल्म की रिलीज होने से रोक दिया, इसके बाद दुनिया को बताया कि सुशांत एक फ्लॉप एक्टर है. नहीं भूलना चाहिए कि महेश भट्ट के बच्चे उन्हें तनाव में डालते थे, सुशांत ने कहा था."


सुशांत की सामूहिक हत्या


कंगना ने इसके अगले ट्वीट में लिखा,"सुशांत ने कहा था कि वह परवीन बाबी की तरह मौत के घाट उतार दिया जाएगा, उन्होंने खुद कबूला कि उन्हें इसकी थेरेपी दी गई. इन लोगों ने सामूहिक रूप से उसकी हत्या कर दी और सुशांत अपनी मौत से पहले सोशल मीडिया पर खुद ही लिखा था. कभी माफ मत करो कभी भूलो नहीं."


यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट-





सुशांत डे को सेलिब्रेट करें

कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा, "इस सबसे ऊपर है सुशांत दिवस को एक जीवन की तरह सेलिब्रेट किया जाए, किसी भी ये बोलने न दें कि आप बहुत अच्छे हैं, किसी पर खुद से ज्यादा भरोसा न करें, उन लोगों को छोड़ दें जो कहते हैं कि ड्रग्स इसका समाधान है और आपको आर्थिक और भावनात्मक रूप से चूस लेते हैं... सेलिब्रेट करें."


ये भी पढ़ें-


Tandav Row: मेकर्स को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत, मुंबई पहुंची यूपी पुलिस की टीम आज से शुरु करेगी जांच


Bigg Boss 14: देवोलीना ने खोया आपा, निक्की तंबोली को कान के नीचे 2 थप्पड़ लगाने की दी धमकी