SSR Case: 6 ड्रग डीलर को जानता था शौविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत संग आज फिर होगी CBI के सामने पेशी
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती आज फिर सीबीआई के सामने पेश होंगे. शौविक की व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि वह 6 ड्रग डीलर को जानता था.
![SSR Case: 6 ड्रग डीलर को जानता था शौविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत संग आज फिर होगी CBI के सामने पेशी SSR Case Indrajit chakraborty showik chakraborty present for cbi interrogation SSR Case: 6 ड्रग डीलर को जानता था शौविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत संग आज फिर होगी CBI के सामने पेशी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/03131051/indrajit-Showik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में सीबीआई की जांच जारी है. बुधवार को रिया के पिता से लगभग रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से 10 घंटे पूछताछ हुई. रिया के पेरेंट्स से मंगलवार को भी लगभग 8 घंटे पूछताछ हुई थी. दो बार की पूछताछ के दौरान रिया के पिता से सीबीआई संतुष्ट नहीं है. इसलिए सीबीआई ने आज भी इंद्रजीत चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है.
इससे पहले इंद्रजीत और शौविक को पूछताछ के लिए अलग-अलग बुलाया गया था. सीबीआई आज दोनों को एक साथबैठाकर पूछताछ कर सकती है. हाल ही में शौविक चक्रवर्ती और एक ड्रग सप्लायर के बीच हुई व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि शौविक ने अपने पिता के लिए कुछ ड्रग मांगा था. कथित तौर पर, चैट से पता चलता है कि इंद्रजीत को अपने बच्चों की आदतों के बारे में पता था. यहां तक की इंद्रजीत खुद भी ड्रग लेते थे. सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से खासतौर पर इस चैट के बारे में पूछा था.
दस घंटे चली पूछताछ
वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक कार से कालीना स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंचे, जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है. उनकी कार के साथ पुलिस की भी एक गाड़ी थी. पूछताछ के बाद वह रात में करीब 8.30 बजे वहां से बाहर निकले.
इनसे भी हुई पूछताछ
अधिकारी के कहा कि सुशांत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके रसोइये नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव और वित्तीय प्रबंधक श्रुति मोदी आदि भी पूछताछ के लिए सुबह अतिथि गृह पहुंचे. वे सभी इंद्रजीत चक्रवर्ती के बाद वहां से बाहर निकले. अधिकारी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और मां को बुधवार को नहीं बुलाया गया था. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के माता पिता और भाई शौविक से पूछताछ की थी.
SSR Case: ना पापा, ना रिया, सुशांत ने इस महिला को बनाया था बैंक में नोमिनी, 8 जून को की थी ये बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)