SSR Case: शौविक-सैमुअल की गिरफ्तारी के बाद वकील विकास सिंह का बयान- जांच के साथ निकलेंगे कई और एंगल
सुशांत सिंह राजपूत केस के वकील विकास सिंह ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की गिराफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सुशांत की हत्या का शक जताया और मीडिया के सामने मेंटल हेल्थ पर बात करने वाले डॉक्टरों को नसीहत दी कि वह ऐसा करने से पहले सुशांत के पिता केके सिंह से बात करें.
![SSR Case: शौविक-सैमुअल की गिरफ्तारी के बाद वकील विकास सिंह का बयान- जांच के साथ निकलेंगे कई और एंगल SSR Case Lawyer vikas Singh pc after samuel miranda showik chakraborty arrested by ncb SSR Case: शौविक-सैमुअल की गिरफ्तारी के बाद वकील विकास सिंह का बयान- जांच के साथ निकलेंगे कई और एंगल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/05165725/Sushant-Singh-Vikas-Singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल निकलने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को आज कोर्ट में पेशी करने वाली है. इसे लेकर सुशांत के परिवार के वकील सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने कहा इस गिरफ्तारी से स्पष्ट होता है कि इस केस में बहुत सारे एंगल हैं, और क्या-क्या एंगल है, जैसे-जैसे इन्वेस्टीगेशन होगा, तब इसका पता चलेगा.
विकास सिंह ने उन मनोचिकित्सक पर भी सवाल उठाए, जो टीवी चैनल्स पर बैठकर सुशांत की मेंटल हेल्थ पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा,"मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के कुछ नियम है, जिसके तहत कोई भी डॉक्टर अपने मरीज के मेंटल हेल्थ को सबके सामने नहीं रखता. सुशांत के मामले में भी कोई डॉक्टर ऐसा नहीं कर सकता है. सुशांत हमारे बीच नहीं है. अगर कोई बात शेयर करनी है, तो उनकी लीगल हैड यानि सुशांत के पिता से पूछ कर करनी है."
ब्रेन हेमरेज से हुआ था सुशांत की मां का निधन
विकास सिंह ने कहा कई डॉक्टरों का कहना है कि सुशांत की मां का निधन मानसिक स्थिति खराब होने के चलते हुए था, लेकिन यह सच नहीं है. उनका निधन ब्रेन हमेरेज की वजह से हुआ था. और जिस तरह की बातें सामने आ रही है, तो डॉक्टरों को बोलना चाहिए, अगर सुशांत को ड्रग दिया जा रहा था, बिना उनकी मर्जी के, तो कोई भी डॉक्टर मीडिया से उनकी मेंटल हेल्थ पर बात कर रहा है, तो उससे पहले सुशांत की मेडिकल हिस्ट्री सुशांत के परिवार से डिस्कस कर लें. परिवार से अनुमति मिलने के बाद ही उसकी बात करें..
रिया के बयानों में बदलाव
इसके अलावा, विकास सिंह ने रिया के उस बयान को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत ने इटली के एक होटल में शैतान के बच्चे खाने वाली तस्वीर देखने के बाद मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. विकास सिंह ने कहा कि उनकी टीम ने चेक किया है कि उस होटल में वैसी कोई पैंटिंग नहीं थी. अगर वो पैंटिंग होगी भी तो आज की तारिख में उससे कोई मानसिक बीमारी नहीं होने वाली. जून में होने वाली घटना से उसका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने रिया के बयानों में बदलाव हो रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)