SSR Case: एक्ट्रेस राधिका मदान बोलीं- रिया के समर्थन में बोलना सुशांत सिंह के खिलाफ नहीं
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया की गिरफ्तारी पर एक्ट्रेस राधिका मदान ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि रिया के लिए बोलने का मतलब यह नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के अधिकार को दबाया जा रहा है.
![SSR Case: एक्ट्रेस राधिका मदान बोलीं- रिया के समर्थन में बोलना सुशांत सिंह के खिलाफ नहीं SSR Case Radhika Madan speak up for Rhea Chakraborty not against for sushant Singh Rajput Justice SSR Case: एक्ट्रेस राधिका मदान बोलीं- रिया के समर्थन में बोलना सुशांत सिंह के खिलाफ नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/11185633/Radhika-Madaan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेल राधिका मदान ने कहा कि रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने का मतलब यह नहीं कि लोग दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सुशांत के लिए न्याय चाहती हैं लेकिन वह उन्होंने रिया चक्रवर्ती के साथ हुए 'अमानवीय व्यवहार' देखते हुए आपत्ति जताई.
राधिका मदान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट लिखा,"सुशांत वह एक्टर हैं जिन्हें मैंने टीवी से फिल्मों तरफ जाते देखा है. उन्होंने मुझे इसकी प्रेरणा दी है और जब भी मैं उनके बारे में सोचती हूं तो मेरे दिल दुखता है. निश्चित तौर पर मैं लेकिन सुशांत के लिए न्याय चाहती हूं लेकिन अन्य शख्स(रिया) के साथ अमानवीय व्यवहार देखकर मेरा दिल यह दुखता है जबकि वह अभी तक दोषी करार नहीं हुई है."
निष्पक्षता के साथ न्याय
राधिका आगे लिखा,"जो लोग सोच रहे हैं कि रिया की गिरफ्तारी से सुशांत को न्याय मिल गया है... तो आपको बता दूं कि वह अभी उन आरोपों में गिरफ्तार नहीं हुई है जो मीडिया या सुशांत के वकील लगा रहे हैं. न्याय मिलना अभी बाकी है और मुझे उम्मीद है कि यह निष्पक्षता के साथ मिलेगा."
यहां देखिए राधिका का इंस्टाग्राम पोस्ट-
रिया के समर्थन में बोलना सुशांत के खिलाफ
वायरल पोस्ट में लिखा है," जब हम रिया के लिए बोलते हैं, हम एसएसआर का असम्मान नहीं कर रहे हैं. हम सुशांत के न्याय के अधिकार को नहीं दबा रहे हैं. हम लोग न रिया से पूछताछ को रोकने के लिए नहीं कह रहे हैं. हम लोग वहीं कह रहे हैं कि सबको निष्पक्ष ट्रायल मिले. "
रिया के समर्थन में ये सेलेब्स
बता दें कि गिरफ्तारी के बाद रिया जेल में है, लेकिन तापसी पन्नू, विद्या बालन, सोनम कपूर, अनुराग कश्यप, दिया मिर्जा, करीना कपूर खान, शिबानी दांडेकर, महेश भट्ट, रेणुका शहाणे और फरहान अख्तर सहित कई सेलेब्स उनके समर्थन में आए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)