सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम आज रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है. पहले दिन की पूछताछ में रिया से 15-20 सवाल पूछे गए. इस दौरान बार-बार रोने लगी. जब एनसीबी उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के सामने उनसे पूछताछ करने लगी तब दोनों भाई-बहन रोने लगे. इस वजह से अधिक पूछताछ नहीं हो पाई. कल वक्त की कमी की वजह से आज बुलाया गया है.


रिया के जवाबों के आधार पर अबतक मुख्य बातें सामने आई हैं. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, "रिया ने अब तक कहा कि उसने कभी ड्रग्स या BUDS नहीं लिया. उसने कबूल किया की जब भी दीपेश को ड्रग्स के लिए फोन किया वो सुशांत के लिए किया था. सुशांत को BUDS की जरूरत होती थी और वो ड्रग्स सुशांत व उसके दोस्तों के लिए था. रिया ने कहा की सुशांत और सुशांत के बेस्ट फ्रेंड्स के लिए ड्रग्स आता था.

सुशांत और उनके दोस्तों के BUDS


एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, रिया ने खुद के केवल सिगरेट और शराबके सेवन की बात मानी. रिया ने बताया की शौविक के जरिए अब्दुल बासित परिहार से 5 बार मुलाकात हुई थी. बासित, शौविक से मिलने घर आया करता था. सैमुअल मिरांडा के आमने-सामने पूछने पर रिया ने खुद के ड्रग लेने पर मना किया. रिया ने बताया कि सैमुअल जो भी BUDS लाए थे, वो सुशांत के लिए थे.


एनसीबी लिखेगी मुंबई पुलिस और सीबीआई को पत्र


एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी, मुम्बई पुलिस और सीबीआई को पत्र लिखकर उन सामानों का ब्यौरा मांगेगी जिसे 'सीज़र मेमो' में दिखाया गया है. एनसीबी यह जानना चाहती है कि क्या CBD Oil सीज या बरामद किया गया था. एनसीबी, रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद सुशांत के घर मे रहने वाले नौकर नीरज सिंह, केशव और सिद्धार्थ पीठानी को समन जारी कर पूछताछ कर सकती है.


नौ लोगों की गिरफ्तारी


आज रिया के साथ दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और शोविक से आमने सामने बिठाकर पूछताछ हो रही है. इस केस में अनुज केशवानी की गिरफ्तारी के साथ कमर्शियल एंगल की जांच की जाएगी. अनुज, कैजान के संपर्क में था. कैजान और अनुज से ड्रग्स लेकर सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल और दीपेश को दिया करता था. एनसीबी ने सुशांत सिंह ड्रग्स केस में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी अब ड्रग्स रिंग के बड़ी मछलियों को निशाने पर रख रही है.


माहिका शर्मा बोलीं- कर्मों का फल भुगत रही हैं रिया चक्रवर्ती, ड्रग से बहुत कमाया