(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSR Case: रिया चक्रवर्ती को मीडियाकर्मियों ने घेरा, गौहर खान और तापसी पन्नू भड़कीं, जानिए क्या कहा
सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती का बयान लेने के लिए मीडियाकर्मी उन्हें घेर लेते हैं. जिसका पर कई सेलेब्स ने आपत्ति जताई है. एक्ट्रेस गौहर खान ने कैमरामेन को जाहिल कहा है, वहीं तापसी पन्नू नें मीडिया पर रिया की लिंचिंग करने की बात कही है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती रविवार को एनसीबी ऑफिस के सामने पेश हुईं. ड्रग मामले में उन्होंने कई अहम खुलासे किए और ड्रग खरीदने और लेने की बात को स्वीकार किया. लेकिन इस दौरान उनसे मीडियाकर्मियों ने बातचीत करने की कोशिश. रिया जब घर से बाहर निकली और एनसीबी ऑफिस पहुंची, तब मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. इतना ही नहीं चलती गाड़ी में कई मीडियाकर्मियों ने उनके बयान लेने की कोशिश की.
मीडियाकर्मियों के इस व्यवहार एक्ट्रेस गौहर खान, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कक और अनुभव सिन्हा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स और फिल्ममेकर्स ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मी कोरोना वायरस महामारी के मानकों को भी पालन नहीं कर रहे हैं. तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा,"न्याय के नाम पर ये लोग दोषी साबित होने से पहले एक शख्स के जीवन के अधिकार को मार देंगे." वहीं, स्वरा भास्कर ने लिखा,"भारत... हमारी कमियों का गवाह है! विच हंट शर्मनाक है."
यहां देखिए तापसी पन्नू का ट्वीट-
In the name of Justice these people have lynched a human being off her right to live even before proven guilty. I sincerely pray Karma finds the address of each n every human being part of this lowest low of mankind we are witness to. https://t.co/Qkkhnfup53
— taapsee pannu (@taapsee) September 6, 2020
गौहर खान की कड़ी निंदा
इसके अलावा एक्ट्रेस गौहर खान ने भी रिया चक्रवर्ती के प्रति मीडिया के व्यवहार की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट में लिखा,"इनकी इतनी हिम्मत कैसे हुई???? ये कैमरामैन कौन हैं??? जाहिल बिल्कुल जाहिल! अब लड़की की मान, इज्जत, सम्मान कुछ नहीं????" गौहर खान के इस ट्वीट पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोगों उनकी बात से सहमत हो रहे हैं, तो कई लोग उनका रिया का समर्थन करने के लिए विरोध कर रहे हैं.
यहां देखिए गौहर खान का ट्वीट-
How dare they ???? Who are these cameramen ??? Jaahil absolutely jaahil ! Ab ladki ki maan , izzat , sammaan ka kuch nahi ???? https://t.co/fpnxqd7IM7
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 6, 2020
मीडिया ने घेरा
बता दें कि रिया चक्रवर्ती आज दूसरी दिन एनसीबी ऑफिस पहुंची हैं और उनसे पूछताछ जारी है. एनसीबी ने रविवार को रिया को समन दिया था, जिसके बाद वह एनसीबी पहुंची थी. इस दौरान कई मीडियाकर्मियों ने उनके घेरे रखा. रास्ते में जाते वक्त उनकी गाड़ी का पीछा किया. एनसीबी ऑफिस पहुंचने के दौरान भी मीडियाकर्मी उनका बयान लेने के लिए उन्हें घेरे हुए नजर आए थे.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम', OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं होगी रिलीज