नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन कोई न कोई बड़ा खुलासा हो रहा है. आज की सबसे बड़ी बात यही है कि इस केस में मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने एक निजी चैनल को पहली बार इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में रिया ने अपनी बात रखी है. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर कई जानकारियां दी है.
परिवार से लगातार बात कर रहे थे सुशांत
रिया ने सुशांत के बारे में बताते हुए कहा,'' पिछले पूरे जून के महीने में वो अपनी बहनों से, अपने पिताजी से, लगातार फोन पर बात करते रहे थे कि, हां मैं कूर्ग शिफ्ट होने का प्लान कर रहा हूं. तो क्या आपमें से कोई मेरे साथ आएंगे? मुझे हेल्प करेंगे? और कोई जवाब नहीं आ रहा था कि वो आएंगे या नहीं आएंगे.'' रिया ने आगे बताया,'' सुशांत ने मुझे फाइनली 8 तारीख को बोला कि तुम घर जाओ ही जाओ. इसपर मैंने कहा कि मैं आ जाती हूं पर एक ही कंडीशन है मेरी कि आपकी बहन जो मुंबई में रहती हैं, मीतू जी, वो आएं. वो यहां होंगी तो मैं जाऊंगी.''
सुशांत के परिवार से मेरे रिश्ते खास नहीं थे
रिया ने बताया कि उनके और सुशांत के परिवार के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. रिया ने कहा,'' सुशांत ने मुझसे कहा कि दीदी एक या दो घंटे में आएंगी. तुम्हें उनके आने से पहले जाना होगा. दरअसल मेरे और उनके परिवार के रिश्ते कुछ खास नहीं थे. अब तो बिलकुल ही साफ हो गया है कि मैं उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं हूं. जब कोई इंसान, मेंटल हेल्थ, डिप्रेशन, या किसी भी हेल्थ प्रॉब्लम से गुजर रहा होता है. तो फैमिली का वहां होना बहुत जरूरी होता है. इस बात को मैं समझती हूं, जानती हूं, मानती हूं. इसीलिए मैं चाहती थीं कि उनकी बहन आएं.
कंगाना के बयान पर आपत्ति जताई
इस इंटरव्यू में रिया ने फिल्म अभिनेत्री कंगना के बयान पर भी आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कंगना के बयान पर सवाल खड़े करते हुए कहा है- सिस्टमैटिक ब्रेक डाउन सुशांत के साथ हुआ फिर मेरे साथ क्या हुआ? सुशांत का डिप्रेशन उनके लिए भी एक बड़ी चुनौती था. उन्हें खुद पैनिक अटैक आते थे, वे खुद एक मनोचिकित्सक दिखा रही थीं. ऐसे में रिया ने कंगना पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि उनकी परिस्थिति को फिर क्या कहा जाएगा.
वो 17 करोड़ कहां हैं
पैसों को लेकर पूछे गए सवाल पर रिया ने कहा,'' वो 17 करोड़ कहां हैं, जो मेरे बैंक अकाउंट में दिखने चाहिए. मुझे मुंबई पुलिस इंवेस्टिगेट कर चुकी है, मुझे ईडी इंवेस्टिगेट कर चुकी है. आगे जाकर सीबीआई भी करेगी. और अब सुनाई दे रहा है कि एनसीबी भी करेगी. और मैं सभी इंवेस्टिगेशन में को-ऑपरेट करूंगी''
विश्वास नहीं है कि सुशांत अब यहां पर नहीं
रिया ने सुशांत को लेकर कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि सुशांत अब यहां पर नहीं हैं. अफसोस है कि वह सबकुछ सच नहीं बता सकते हैं. मैं तो अब बस एक नॉम्रल दिन देखना चाहती हूं. मैं लड़ूंगी. मेरी हिम्मत को तोड़ने की तो पूरी साजिश है.