मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को लेकर शुरू हुई जांच अब बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर आ कर टिक गई है. इस बीच सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने सीबीआई की जांच की गति पर नाराजगी जताई है. वकील विकास सिंह ने दावा किया कि उन्हें एम्स के डॉक्टर ने बहुत पहले बताया था की सुशांत की तस्वीरें इस ओर इशारा करती हैं कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि गला दबाककर की गई हत्या है.


वकील ने ट्वीट किया कि इस मामले में निर्णय लेने में सीबीआई की देरी से वह हताश हो रहे हैं. सिंह ने ट्वीट में लिखा, ‘आत्महत्या के लिए उकसाने को एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) की हत्या के मामले में बदलने का फैसला करने में सीबीआई की देरी से हताश हो रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘एम्स टीम का हिस्सा रहे चिकित्सक ने मुझे बहुत पहले बताया था कि मैंने उन्हें जो तस्वीरें भेजी थीं, वे 200 प्रतिशत इस बात की ओर इशारा करती हैं कि यह गला दबाने से हुई मौत थी, आत्महत्या नहीं.’


बता दें कि उभरते हुए सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में लटका मिला था. मुंबई पुलिस इस मामले में एफआईआर तक नहीं कर सकी. इसके बाद बिहार में सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद बिहार पुलिस मुंबई इस मामले की जांच करने पहुंची थी. लेकिन उन्हें जांच नहीं करने दिया गया. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां कोर्ट ने मुंबई पुलिस के एक्शन पर सवाल उठाया. बिहार सरकार की सिफारिश के बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था. तब से ही इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.