20 रुपये के नोट पर एक शख़्स ने लिखा- 'रिया चक्रवर्ती बेवफा है', ट्वीट हो गया वायरल
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को ट्रोल करने के लिए एक शख्स ने #rheachakrabortybewafahai के साथ 20 का नोट ट्विटर पर साझा किया है, जो वायरल हो गया है.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन रिया चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की जा रही है. इस दौरान रिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी माहौल बन रहा है. कई लोग रिया को सीधे तौर पर सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वहीं कुछ रिया को बेवफा कह रहे हैं. जिस शख़्स ने रिया को बेवफा कहा है उसका ट्वीट अब वायरल हो गया है.
दरअसल ट्विटर पर एक 20 रुपये का नोट वायरल हो रहा है. जिसके ऊपर लिखा है 'रिया चक्रवर्ती बेवफा है'. आपको याद होगा कुछ समय पहले ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर जमकरवायरल हुआ था. उस वक्त 10 रुपये के एक नोट पर लिखा था 'सोनम गुप्ता बेवफा है'.
#RheaChakrabortyBewafaHai@arnab5222 @RealArnab7 @arnabofficial7 @Swamy39 @ishkarnBHANDARI @republic #JusticeForSushant pic.twitter.com/Urb7Gjjgtv
— Saurabh SSR (@imSr27) September 1, 2020
अब उसी तरह अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को ट्रोल करने के लिए एक शख्स ने #rheachakrabortybewafahai के साथ 20 का नोट ट्विटर पर साझा किया है.
यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. तमाम सोशल मीडिया यूजर इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी हैं. रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के साथ पटना में मामला दर्ज किया गया है.