SSR Case: सीबीआई जांच में हो रही देरी से हताश हुए वकील विकास सिंह, श्वेता सिंह कीर्ति बोलीं- लंबे वक्त तक सब्र रखना होगा
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच में हो रही देरी पर वकील विकास सिंह काफी हताश हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी हताशा की वजह बताई. इस पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिएक्ट किया और कहा कि अभी सब्र रखना होगा.
![SSR Case: सीबीआई जांच में हो रही देरी से हताश हुए वकील विकास सिंह, श्वेता सिंह कीर्ति बोलीं- लंबे वक्त तक सब्र रखना होगा SSR Sister Shweta Singh Kirti REACTS To Lawyer Vikas Singh Claim, Says We Have Been Patient For So Long SSR Case: सीबीआई जांच में हो रही देरी से हताश हुए वकील विकास सिंह, श्वेता सिंह कीर्ति बोलीं- लंबे वक्त तक सब्र रखना होगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/26124906/Bollywood.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इसके बाद सुशांत के परिवार, दोस्तों और फैंस ने इसे हत्या बताया और इसमें सीबीआई जांच की मांग की. मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्ट होते हुए सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में रिया चक्रवर्ती और 6 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया.
बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की अनुमति दी. अब इसमें सीबीआई जांच कर रही है. लेकिन केके सिंह के वकील विकास इस जांच में हो रही देरी पर सवाल उठा रहे हैं. सीबीआई और एम्स की फोरेंसिक टीम के बीच होने वाली बैठक स्थगित होने के बाद उनका कहना है कि जांच में देरी होने से वह हताश हो रहे हैं.
सच पता लगाने में लंबा वक्त
विकास ने दावा किया एम्स की इस फोरेंसिक टीम के एक डॉक्टर का कहना है कि सुशांत की मौत गला घोंटने से हुई है और यह कोई आत्महत्या नहीं है. विकास सिंह ने उन्हें सुशांत शव की फोटो भेजी थी. विकास के इस बयान पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति ने रिएक्ट किया है और कहा कि अभी लंबा इंतजार करना होगा. उन्होंने भी सवाल उठाया कि सच को ढूंढने में कितना लंबा वक्त लगेगा.
रखना होगा सब्रWe have been so patient for so long! How long will it take to find the truth? #SSRDeathCase https://t.co/Vn5R62a0SY
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 25, 2020
श्वेता सिंह कीर्ति ने विकास सिंह के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा,"हमें काफी लंबे तक सब्र रखना होगा! सच को ढूंढ़ने में कितना लंबा वक्त लगेगा?" श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए अक्सर नई मुहीम चला रही हैं. एक दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर सुशांत के साथ डांस वाली तस्वीरें शेयर की. अमूल्य यादगार बता रही हैं.
Treasured Memories ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/zNER8FTP8w
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 25, 2020
ड्रग्स मामले में आज बड़ा दिन, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी NCB
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)