सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस में तकरार बढ़ती ही जा रही है. मामले की जांच करने के लिए रविवार को मुंबई पहुंचे पटना के एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन करने पर बिहार के डीजीपी ने विशेष बैठक बुलाई है. इतना ही नहीं अब इस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा बिहार पुलिस जिम्मेदारी से काम कर रही है, ऐसे में एसपी को क्वारंटीन करना ठीक नहीं है.


नीतीश कुमार ने आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर कहा, "'हमारे डीजीपी ने सारी जानकारी दी है. जो भी हुआ है वो ठीक नहीं हुआ है. जो कानूनी जिम्मेदारी है बिहार पुलिस की, वो जिम्मेदारी हम निभा रहे हैं.'' वहीं, सीबीआई जांच के सवाल पर नीतीश कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया. इससे पहले उन्होंने परिवार की मांग पर सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए कहा था.


परिवार के कहने पर कर सकते हैं सीबीआई की सिफारिश


एक दिन पहले एबीपी न्यूज से बात करते वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,"परिवार के लोग अगर मांग करेंगे, तो हम सीबीआई जांच की सिफारिश के लिए तैयार हैं. बिहार के सुशांत को न्याय मिलना चाहिए. " इसके अलावा उन्होंने इस मामले की जांच कर रही पटना पुलिस की कार्यविधि की सराहना की और कहा, "पटना पुलिस के साथ मुंबई पुलिस को सहयोग करना चाहिए."


रिया के खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
हाल में, सुशांत सिंह सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस के जांच के बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामलमा दर्ज करवाया था. इसके बाद बिहार पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी. केके सिंह ने आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ 25 जुलाई करे उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है.


सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लिखी भावुक चिट्ठी- '35 साल में पहली बार वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं'