मुंबई पुलिस बोली, 'के के सिंह ने नहीं लिया था रिया चक्रवर्ती का नाम, सुशांत की 3 कंपनियों की जांच जारी'
सुशांत सिंह सुसाइड मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने का कहना है कि सुशांत के पिता, बहन और जीजा ने बयान दर्ज करवाने के दौरान रिया चक्रवर्ती का नाम नहीं लिया. मुंबई पुलिस अभी सुशांत की तीन कंपनियों की जांच कर रही है.
सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल विसरा रिपोर्ट मंगलवार को आई. मुंबई पुलिस कहा कि इस रिपोर्ट में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नही पाई गई. अब उनकी पेट और नाखून की फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसस पहले पोस्टरमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सुशांत सिंह की मौत फांसी की वजह से दम घुटने स हुई थी. बीती शाम को सुशांत के पिता ने केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई.
अब मुंबई पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सुशांत के परिवार ने बयान दर्ज करवाते वक्त रिया चक्रवर्ती का नाम नहीं लिया था. जबकि उनसे कई बार पूछा गया था. सूत्र ने कहा," हमने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के हर सदस्य का बयान लिया था, जिनमें सुशांत सिंह के पिता केके सिंह और बहन भी शामिल थे. किसी ने भी अपने बयान में रिया चक्रवर्ती का नाम नहीं लिया जबकि हमने कई बार पूछा था."
जारी है जांच
सूत्र ने आगे कहा,"सुशांत सिंह के पिता और जीजा जब मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर से मिले थे, उन्होंन रिया चक्रवर्ती से जुड़े किसी भी तरह का शक होने के बारे में नहीं कहा था." बिहार में एफआईआर दर्ज होने पर पुलिस से जुड़े सूत्र ने कहा,"बिहार पुलिस के यहां पहुंचने के बारे में हमें मंगलवार शाम को ही पता चला. मुंबई पुलिस अभी सुशांत सिंह राजपूत की तीन कंपनियों की अभी तक जांच कर रही है. इनमें रिया और उनके भाई निदेशक हैं. लेकिन हम मीडिया के दवाब में नहीं आएंगे और किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे."
रिया पर कैश और गहने लेने का आरोप
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्वर्ती के खिलाफ पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है और उन पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इतना ही उन्होंने रिया पर सुशांत के अकाउंट से करोड़ों रुपए निकालने और उसके फोन नंबर बदलवाने का आरोप भी लगवाया है.
सुशांत सिंह की बहन से हुई थी रिया चक्रवर्ती की लड़ाई, बिहार पुलिस ले सकती है एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन