Sushant Singh Rajput Bond With His Mother: 14 जून 2020 को जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput) की खबर आई, देशभर में फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई उनकी मौत से गहरे सदमे में चला गया. चहेते कलाकार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने आज ही के दिन आत्महत्या (SSR Suicide Case) कर ली थी. उन्हें आज तक न उनके फैंस (SSR Fans) भूल पाएं हैं, न ही उनके चाहनेवाले. आज उन्हीं से जुड़ा एक किस्सा आपके साथ साझा कर रहे हैं, जब मां की मन्नत पूरी करने सुशांत नाव से अपने ननिहाल गए थे.
फिल्म काई पो छे (Kai Po Chhe) से अपने फिल्मी करियर का आगाज करने वाले सुशांत का ननिहाल बिहार (Bihar) के खगड़िया जिले में है. दरअसल, यहां पहुंचने के लिए आवागमन की समुचित सुविधा नहीं है. नाव ही बौरने स्थान पहुंचने का एक मात्र साधन है. आम हो अथवा खास सभी को नाव से बागमती नदी पारकर बौरने स्थान जाना पड़ता है. ऐसे में अंतिम बार जब सुशांत सिंह राजपूत यहां आए थे, तो नाव पर सवार हुए थे.
बता दें, जी टीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में मानव का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले सुशांत 13 मई 2019 को अपनी मां की विश पूरी करने अपने ननिहाल मुंडन कराने आए थे. इस दौरान वह नाव पर सवार हुए और गांव पहुंचे. उन्होंने तेगाछी घाट से नाव पकड़ी थी और फिर बौरने घाट पहुंचे थे. उनके पांच मामा हैं, और सभी सहरसा में रहते हैं.
अब आपको मन्नत के बारे में बताते हैं. दरअसल, दिवंगत अभिनेता (Sushant Singh Rajput Bond With His Mother) अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. दिवंगत मां ऊषा देवी (SSR Mother Usha Devi) ने बौरने स्थान स्थित भगवती स्थान में मन्नत मांगी थी. अपनी मां की उसी मन्नत को पूरा करने अभिनेता वहां पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें