नई दिल्ली: राजगढ़ जिले के पचोर में बुधवार को आयोजित सपना चौधरी डांस नाईट के दौरान भगदड़ मचने के बाद पथराव हो गया जिसको लेकर पुलिस ने शो देखने आए लोगो पर लाठियां चला दी. पुलिस के इस लाठीचार्ड में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि ये पहली बार नहीं जब सपना की दीवानगी का ये आलम देखने को मिला है कि फैंस इतनी भारी मात्रा में जमा हो गए की पुलिस को काबू करने के लिए लाठीचार्ड करना पड़ा.
राजगढ़ जिले के पचोर में के.के. इवेंट झोन एंड प्रोडक्शन के द्वारा सपना चौधरी के स्टेज शो का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में आयोजकों ने टिकट के माध्यम से लगभग लाख रुपए की जमा करके सपना चौधरी को बुलाया था. सपना चौधरी के कार्यक्रम को शुरू हुए 1 घंटा भी नहीं हुआ था कि कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं के कारण और अधिक भीड़ होने से लोग बीच-बीच मे खड़े हो रहे थे.
इसी को लेकर दर्शकों और कार्यक्रम में मौजूद पुलिस कर्मियों के बीच कहा सुनी हो गई. पुलिस ने कुछ लोगो पर लाठियां चला दीं. इसके बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई और कुछ लोगो ने पथराव कर दिया. भगदड़ मचते देख सपना चौधरी बीच में ही शो को छोड़ कर मंच से उतर कर वह से रवाना हो गईं.
बता दें कि 'बिग बॉस' और फिल्मों में एंट्री के बाद सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ गई है. इसके साथ ही उनके शो में जमा होने वाले फैंस की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है. ऐसे में अक्सर ही उनके इवेंट्स से ऐसी खबरें आती रहती हैं.