(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम मोदी के विरोध में ट्वीट करने पर कुणाल कामरा को बीजेपी नेता ने खुलेआम दी धमकी
जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पीएम मोदी के विरोध में एक ट्वीट कर दिया जिसके कारण उन्हें बीजेपी नेता ने खुलेआम धमकी दी है.
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को पीएम मोदी के विरोध में एक ट्वीट करना भारी पड़ रहा है. दरअसल, इस ट्वीट के बाद मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय ने उन्हें सरेआम धमकी दे दी. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यंग्यपूर्ण बातें कर रहे हैं.
कामरा ने बुधवार को पोस्ट किया, "प्रिय प्रधानमंत्री मोदी, मीडिया आपके साथ है, बॉलीवुड आपके साथ है, 353 सांसद आपके साथ हैं, सभी कट्टर व्यक्ति आपके साथ हैं, भ्रष्ट अपराधी और दुष्कर्मी आपके साथ हैं, आरएसएस आपके साथ है, एनआरआई ढोकला माफिया आपके साथ है, लेकिन हम मजबूती से आपके खिलाफ खड़े हैं, क्योंकि देश आपको नहीं चाहता."
*FIXED IT* pic.twitter.com/psY3Kiyw4O
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) December 18, 2019
इस संदेश को शेयर करते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन ने लिखा, "फिक्स इट (इसे ठीक करो)." मोहित भारतीय को यह ट्वीट पसंद नहीं आया. उन्होंने लिखा, "मेरी बात लिख लो तुम्हें भी जल्दी फिक्स (ठीक) किया जाएगा."
Economy fix kardo bhai ???????????? https://t.co/TicMjdduYp
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) December 18, 2019
इसके जवाब में स्वरा भास्कर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "तो सोशल मीडिया पर सरेआम स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी दे रहे यह मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय हैं? मुझे ऐसा लगता है! सत्तारूढ़ पार्टी में पद रखने वाले सदस्य का क्या अद्भुत और जिम्मेदार आचरण है! हम नागरिकों को इतना सुरक्षित महसूस कराता है! हैश टैग मुंबई पुलिस."
So is that the General Secretary of @BJP4India Mumbai openly threatening @kunalkamra88 on social media??? Seems like that to me! What wonderful and responsible conduct for an office bearing member of the ruling party! Makes us citizens feel so safe! ???????????????????????????????? @MumbaiPolice pic.twitter.com/Nbo4fRW88r
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 18, 2019
अपने पहले किए गए ट्वीट्स पर कुणाल कामरा ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब 'डिमोनाटाइजिंग ह्यूमंस (लोगों की बंदी)' कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी भारत-विरोधी है.
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड: