कभी भूखे पेट सोया, तो कभी नौकरी के लिए दर-दर भटका, फिर स्टैंडअप कॉमेडी ने बना दिया सुपरस्टार
Zakir Khan Struggle: आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कॉमेडी नहीं बल्कि स्टैंडअप कॉमेडी को भारत में पॉपुलर किया.
Zakir Khan Struggle: फिल्मों से लेकर टीवी तक अब तक कई बेहतरीन कॉमेडियन आए हैं. जहां फिल्मों में कॉमेडी को खूब पसंद किया गया तो वहीं टीवी पर कई कॉमेडी सीरियल देखने को मिले. कॉमेडी करके ही आज कई स्टार्स ऊंचाईयां छू रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कॉमेडी नहीं बल्कि स्टैंडअप कॉमेडी को भारत में पॉपुलर किया. बचपन में गरीबी झेलने वाला और कड़ी मेहनत करने वाला से स्टैंडअप कॉमेडियन आज एक सुपरस्टार से कम नहीं है.
हम बात कर रहे हैं स्टैंडअप कॉमेडी के बादशाह जाकिर खान की . जाकिर खान ही वो शख्स हैं जिन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी को भारत में इतना पॉपुलर किया. यूं तो स्टैंडअप कॉमेडी अमेरिका और यूरोप में काफी पॉपुलर था. लेकिन भारत में इसे जाकिर खान ने पहचान दिलाई. जाकिर खान ने साल 2016 में बतोर स्टैंडअप कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत की.
कभी भूखे पेट गुजारी हैं रातें
जाकिर खान आज कॉमेडी की दुनिया के सुपरस्टार हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके शोज हाउसफुल रहते हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए जाकिर खान ने खूब एड़िया घीसी हैं. उन्हें ये हुनर भी जिंदगी को इतने करीब से देखने के बाद मिला है.
View this post on Instagram
जाकिर खान का जन्म 1987 में 20 अगस्त को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. जाकिर एक मीडिल क्लास परिवार में जन्में थे. जाकिर का बचपन गरीबी में बिता था. बड़े होकर वो दिल्ली आए और नौकरी की तलाश में लग गए. लेकिन दिल्ली की सड़कों पर नौकरी तलाशते रहे. एक वक्त तो ऐसा आया जब जाकिर खान को रात को भूखे पेट ही सोना तक पड़ता था. लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी.
एक शो से रातों-रात स्टार बने जाकिर खान
जैसे-तैसे जाकिर को नौकरी को मिली. नौकरी के साथ ही उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी करना शुरू कर दिया. वो छोटे-मोटे स्टेज पर परफॉर्म किया करते थे. लेकिन उससे कुछ हासिल नहीं हो पा रहा था. लेकिन एक दिन उनकी किस्मत चमकी. 2015 में जाकिर को एक एआईबी कंपनी ने कॉन्टेक्ट किया. उन्हें एक शो के लिए चुना गया था. साल 2016 में जाकिर ने अपना पहला स्टैंडअप कॉमेडी शो किया. बस यहां से उनकी डूबती नैया को पार हो गई. वो इस शो से रातों-रात स्टार बन गए और आज तो वो कॉमेडी की दुनिया के बादशाह हैं.
जाकिर खान की कॉमेडी इतनी साफ -सुथुरी होती है कि हर कोई उन्हें पंसद करता है. जहां आज कल कॉमेडी के नाम पर लोग कुछ भी बोल जाते हैं. लेकिन जाकिर खान की कॉमेडी से आज तक किसी को तकलीफ नहीं हुई है. यही वजह है जो जाकिर खान को एक बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन बनाती है.
यह भी पढ़ें: Crew Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ रही ‘क्रू, 7वें दिन बस इतनी हुई कमाई