स्टैंडअप कॉमेडियन अतुल खत्री ने अपनी टी-शर्ट पर प्रिंट करवाया वैक्सीन सर्टिफिकेट, वजह जान कर हंस पड़ेंगे आप
स्टैंडअप कॉमेडियन अतुल खत्री एयरपोर्ट्स, होटलों और अन्य जगह पर अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट को दिखा-दिखाकर थक गए थे. इसलिए उन्होंने अपनी टी-शर्ट पर वैक्सीन सर्टिफिकेट को छपवा दिया है.
पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से देश में कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. पहली लहर में लाखों लोगों न जान गंवाई. वैक्सीन आने के बाद देश को दूसरी लहर का भी सामना करना पड़ा और अब भी तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. हालांकि वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है. इस बीच कई राज्यों में स्थिति को नियंत्रित बताया जा रहा हैं और वहां कई तरह की छूट दे रखी है.
कई राज्यों में प्रवेश के लिए यात्री का वैक्सीन लगने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य शर्त रखा गया है. राज्य के तमाम एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के वैक्सीन सर्टिफिकेट की भी जांच की जा रही है. लेकिन यात्री कहां-कहां अपने सर्टिफिकेट को दिखाता फिरेगा. सर्टिफिकेट दिखाने के लिए उसे बार-बार अपना मोबाइल दिखाना पड़ सकता है.
जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं, उन्हें अपना प्रिंटेड सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा. ये सब देखते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन अतुल खत्री ने इसका तोड़ निकाल लिया है. तोड़ आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. दरअसल, उन्होंने अपनी टी-शर्ट पर ही अपना वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र छपवा लिया है.
Since work & travel has restarted and was getting tired of showing my Covid Certificate at airports, hotels, etc - devised this idea 💡
— Atul Khatri (@one_by_two) August 8, 2021
What an idea Sirji pic.twitter.com/sImKgN3Dxk
सर्टिफिकेट दिखा-दिखा कर थके अतुल खत्री
अतुल खत्री ने इस तरह की टी-शर्ट पहने हुए एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है. अतुल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"जबसे काम और ट्रेवैल शुरू हुआ है और मैं एयरपोर्ट, होटल और अन्य जगहों पर अपना कोविड सर्टिफिकेट दिखाते-दिखाते थक गया हूं... जिससे ये आइडिया आया. क्या आइडिया है सरजी."
आप भी कर सकते हैं ये आइडिया फॉलो
अब अगर आप भी अतुल खत्री की तरह अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाते-दिखाते थक गए हैं, तो आप उनके इस आइडिया फॉलो कर सकते हैं. लेकिन ये मान्य है या नहीं, इसका अनुभव खुद अतुल खत्री अपनी अगली यात्रा के बाद बता सकते हैं या आप खुद इसका अनुभव ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-