मुंबई: स्टार स्क्रीन अवार्ड प्रोग्राम में अदालती पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘पिंक’ के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया जबकि अभिनेत्री आलिया भट्ट को नशे से जुड़े अपराध पर आधारित विवादास्पद फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.


निर्माता शुजीत सरकार और निर्देशक अनिरूद्ध राय चौधरी की ‘पिंक’ फिल्म को चार पुरस्कार मिले और इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया.


राम माधवानी को ‘नीरजा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. सोनम कपूर अभिनीत फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला और साइवन क्वॉद्रस को यह पुरस्कार दिया गया.


रिषि कपूर को ‘कपूर एंड सन्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया जबकि शबाना आजमी को ‘नीरजा’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.


वरूण धवन को ‘ढिशूम’ फिल्म में हास्य भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.


करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ ने संगीत के श्रेणी में सर्वाधिक पुरस्कार बटोरे. सर्वश्रेष्ठ गीतकार के लिए अमिताभ भट्टाचार्य, सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए प्रीतम, सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायन (पुरूष) अमित मिश्रा को उनके हिट गीत ‘बुलेया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार दिया गया है.


सर्वश्रेष्ठ महिला पाश्र्वगायिका का पुरस्कार ‘एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए पलक मुछल को दिया गया है. सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार ‘नील बट्टे सन्नाटा’ के लिए रिया शुक्ला का दिया गया.