(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Star Screen Awards 2018: आलिया भट्ट-रणवीर सिंह और राजकुमार राव बने बेस्ट एक्टर, देखें पूरी लिस्ट
Star Screen Awards 2018: इस साल कई शानदार फिल्में बनी. इनमें से ही कुछ फिल्मों ने अब स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में अपना परचम लहराया है. अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों में अजय देवगन की ‘रेड’ और रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ जैसी बेहतरनी फिल्मों का नाम नहीं है. लेकिन जिन फिल्मों और सितारों ने अवॉर्ड्स जीते हैं वो भी इसके हकदार हैं.
Star Screen Awards 2018: साल 2018 हिंदी सिनेमा के लिए मिला जुला रहा. जहां एक तरफ अंधाधुन, बधाई हो और स्त्री जैसी छोटी बजट की फिल्मों ने अपने बेहतरीन कंटेंट से सभी को चौंकाया तो वहीं, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘रेस 3’ जैसी बिग बजट फिल्मों ने निराश भी किया. इसी साल आई अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’ ने दर्शकों को झकझोर दिया तो ‘संजू’ में रणबीर सिंह ने अपने अभिनय से सभी को हैरान कर दिया.
इस साल कई शानदार फिल्में बनी. इनमें से ही कुछ फिल्मों ने अब स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में अपना परचम लहराया है. अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों में अजय देवगन की ‘रेड’ और रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ जैसी बेहतरनी फिल्मों का नाम नहीं है. लेकिन जिन फिल्मों और सितारों ने अवॉर्ड्स जीते हैं वो भी इसके हकदार हैं.
यहां देखें किन फिल्मों और सितारों ने अपनी झोली में डाला है Star Screen Awards 2018
बेस्ट एक्टर: रणवीर सिंह (पद्मावत) और राजकुमार राव (स्त्री)
बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट (राजी)
बेस्ट रियल स्टार ऑन सोशल मीडिया: कैटरीना कैफ
बेस्ट एक्टर फीमेल (क्रिटिक्स): नीना गुप्ता (बधाई हो)
लाइफटाईम अचीवमेंट अवॉर्ड: शबाना आजमी
बेस्ट एक्टर मेल (क्रिटिक्स): गजराज राव (बधाई हो)
बेस्ट फिल्म: स्त्री
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स): मुल्क
बेस्ट एक्टर डेब्यू: ईशान खट्टर (बियान्ड द क्लाउड्स, धड़क)
बेस्ट एक्ट्रेस डेू्ब्यू: राधिका मदान (पटाखा)
बेस्ट एक्टर सर्पोटिंग रोल: पंकज त्रिपाठी (स्त्री)
बेस्ट एक्ट्रेस सर्पोटिंग रोल: सुरेखा सिकरी (बधाई हो)
बेस्ट लिरिक्स: गुलज़ार (मेरे वतन)
बेस्ट सिंगर मेल: अरिजीत सिंह (मेरे वतन)
बेस्ट सिंगर फीमेल: हर्षदीप कौर (दिलबारो)
बेस्ट म्यूजिक: अमित त्रिवेदी (मनमर्जियां)
बेस्ट एक्शन: अहमद खान (बागी 2)
बेस्ट डायरेक्टर: श्रीराम राघवन (अंधाधुन)
बेस्ट कोरियोग्राफी: पद्मावत
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी: तुम्बाड
अवॉर्ड जीतन के बाद रणवीर सिंह ने स्टेज से एक इमोशन स्पीच भी दी. अपनी स्पीच में उन्होंने दीपिका की जमकर तारीफ की और साथ ही कहा कि फिल्म में भले ही रानी नहीं मिली हो, लेकिन हकीकत में रानी उन्हें मिल गई है.