Star Studios: आपने कई बार सिनेमा हाॅल में या फिल्मों के प्रोमो में फाॅक्स आर स्टूडियो लिखा देखा होगा. दरअसल यह सबसे टाॅप की फिल्म स्टूडियो में से एक है. जिसने सूपरहिट फिल्में जैसे एम एस धोनी.द अनटोल्ड स्टोरी, संजू, नीरजा और ऐसी कई अन्य बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है. आज फाॅक्स स्टार स्टूडियो की ओर से यह घोषणा की गई है कि अब इसका नाम फोक्स स्टार स्टूडियो की स्टार वीडियो कर दिया गया है
वहीं, इसके साथ यह भी बताया गया कि इसे एक नई विजुअल आइडेंटी के साथ रीब्रांड कर स्टार स्टूडियो कर दिया गया है. इस ब्रांड रिफ्रेश के साथ स्टार स्टूडियोज फिल्मों को कटिंग इज टेक्नोलाॅजी के साथ थिएटर और सीधे डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर पेश करेगा. ं
नए जमाने के स्टोरी टेलर, टैलेंट और क्रिएटिव माइंड्स के साथ जुड़ते हुए स्टार स्टूडियोज ब्रह्मास्त्र का पहला पार्ट, वन, शिवा, बबली बाउंसर, गुलमोहर, हृदयम का रीमेक और कई अन्य फिल्मों के साथ दर्शकों के लिए हर तरह की कहानी को आगे भी लाना जारी रखेगा. इन फिल्मों के बाद स्टूडियो की कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.
आपको बतादें कि स्टार स्टूडियो डिज्नी.स्टार का ही हिस्सा है, जो थिएटर रिलीज के साथ ही डिज्नी प्लस हाॅटस्टार के लिए भी कहानियां बना रहा है. वहीं, स्टार स्टूडियो हर उम्र के दर्शकों के लिए ब्लाॅबस्टर और कई अलग अलग मनोरंजन के निर्माण में सबसे आगे रहा है. इस स्टूडियो की पाॅपुलायरिटी भारत के अलावा पूरी दुनिया में फैली हुई है.
ये भी पढ़ें:
Papita Khao: अक्षय कुमार ने क्यों कहा कि हर समस्या का हल है आप पपीता खाओ
Drama Queen Rakhi Sawant: राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर कहा- आदिल ने दुबई में मेरे नाम से बुक किया घर