सुशांत के बाद डिप्रेशन ने ली इस हॉलीवुड निर्माता की जान, 27वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
सुशांत सिंह राजपूत ने बीते दिनों डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली थी. अब ऐसा ही एक मामला हॉलीवुड से भी सामने आया है. हॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर स्टीव बिंग ने आत्महत्या कर ली है.
सुशांत सिंह राजपूत ने बीते दिनों डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली थी. अब ऐसा ही एक मामला हॉलीवुड से भी सामने आया है. हॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर स्टीव बिंग ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने 27वीं मजिल से नीचे कूदकर अपनी जान ले ली. स्टीव के इस कदम ने इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि स्टीव बीते कुछ समय से डिप्रेशन में थे. जानकारी के मुताबिक बीते कुछ समय से वो कोरोना वायरस के चलते सेल्फ आइसोलेशन में थे.
स्टीव हॉलीवुड में एक बड़ा नाम थे और उनकी उम्र 55 साल थी. अब उनके इस तरह आत्महत्या कर लेने से उनका परिवार और इंडस्ट्री के सकते में हैं. स्टीव लॉस एंजिल्स में एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहते थे, उन्होंने इसी से कूदकर अपनी जान दी. स्टीव इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते थे और उन्होंने गेट कार्टर, एवरी ब्रेथ जैसी कई पॉपुलर फिल्मों का निर्माण किया था. वहीं उनकी वर्थ की बात करें तो वो एक समृद्ध परिवार से आते थे. उन्हें विरासत में करीब 600 मिलियन डॉलर का बिजनेस मिला था.
I’m saddened beyond belief that Steve is no longer with us. Our time together was very happy & although there were some tough times, the memories of a sweet, kind man are what matter. We became close again in the last year & last spoke on our son’s 18th. This is devastating news. pic.twitter.com/aivYc5lL3x
— Elizabeth Hurley (@ElizabethHurley) June 23, 2020
स्टीव के दो बच्चे थे और वो एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले के साथ रिलेशन में रहे थे. इन दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी. हालांकि दोनों को रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल सका था. एलिजाबेथ से उनका एक बेटा भी था. स्टीव की मौत के बाद उन्हें याद करते हुए एलिजाबेथ ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि वो इस खबर के मिलने के बाद से बेहद परेशान हैं. उन्होंने लिखा, ''मैं बेहद दुखी हूं और यकीन नहीं कर पा रही कि अब स्टीव हमारे बीच नहीं हैं. हमने साथ में जो वक्त बिताया वो बहुत अच्छा था और कुछ बुरा भी. उनकी यादें खूबसूरत हैं. वो एक भले इंसान थे. हम पिछले साल फिर से एक दूसरे के करीब आ गए थे. उन्होंने बेटे के 18वें जन्मदिन पर उससे बात भी की थी. ये बेहद दुखद खबर है.''