सुशांत सिंह राजपूत ने बीते दिनों डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली थी. अब ऐसा ही एक मामला हॉलीवुड से भी सामने आया है. हॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर स्टीव बिंग ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने 27वीं मजिल से नीचे कूदकर अपनी जान ले ली. स्टीव के इस कदम ने इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि स्टीव बीते कुछ समय से डिप्रेशन में थे. जानकारी के मुताबिक बीते कुछ समय से वो कोरोना वायरस के चलते सेल्फ आइसोलेशन में थे.


 स्टीव हॉलीवुड में एक बड़ा नाम थे और उनकी उम्र 55 साल थी. अब उनके इस तरह आत्महत्या कर लेने से उनका परिवार और इंडस्ट्री के सकते में हैं. स्टीव लॉस एंजिल्स में एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहते थे, उन्होंने इसी से कूदकर अपनी जान दी. स्टीव इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते थे और उन्होंने गेट कार्टर, एवरी ब्रेथ जैसी कई पॉपुलर फिल्मों का निर्माण किया था. वहीं उनकी वर्थ की बात करें तो वो एक समृद्ध परिवार से आते थे. उन्हें विरासत में करीब 600 मिलियन डॉलर का बिजनेस मिला था.





स्टीव के दो बच्चे थे और वो एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले के साथ रिलेशन में रहे थे. इन दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी. हालांकि दोनों को रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल सका था. एलिजाबेथ से उनका एक बेटा भी था. स्टीव की मौत के बाद उन्हें याद करते हुए एलिजाबेथ ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि वो इस खबर के मिलने के बाद से बेहद परेशान हैं. उन्होंने लिखा, ''मैं बेहद दुखी हूं और यकीन नहीं कर पा रही कि अब स्टीव हमारे बीच नहीं हैं. हमने साथ में जो वक्त बिताया वो बहुत अच्छा था और कुछ बुरा भी. उनकी यादें खूबसूरत हैं. वो एक भले इंसान थे. हम पिछले साल फिर से एक दूसरे के करीब आ गए थे. उन्होंने बेटे के 18वें जन्मदिन पर उससे बात भी की थी. ये बेहद दुखद खबर है.''