Emraan Hashmi Kashmir: कश्मीर में इमरान हाशमी पर हुई पत्थरबाज़ी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Emraan Hashmi Kashmir : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)इन दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
Emraan Hashmi Kashmir : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. खबर है कि हाल ही में जब एक्टर शूटिंग खत्म करने के बाद शाम को बाहर निकले तो उनपर एक बदमाश ने पत्थरबाज़ी कर दी. हालांकि पत्थरबाज़ की पहचान कर के उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अनंतनाग पुलिस ने इस पूरी घटना को लेकर अपना बयान भी जारी कर दिया है.
अपने बयान में पुलिस ने बताया 'पहलगाम' में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान, 18 सितंबर को शाम 07:15 बजे शूट खत्म करने के बाद एक बदमाश ने क्रू मेंबर्स पर पथराव कर दिया. इस मामले में पहलगाम के थाने में FIR (FIR No. 77/2022) दर्ज कर ली गई है. वहीं बदमाश की भी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.'
J&K | During the ongoing film shooting at Pahalgam, on 18th Sept, at the closing of the shooting at 7:15pm, One miscreant pelted stones at the crew members. Accordingly, FIR was registered at Police Station Pahalgam. The miscreant was identified and arrested: Anantnag Police
— ANI (@ANI) September 19, 2022
इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
इमरान हाशमी पर पहलगाम में उस समय पथराव किया गया, जब वो दक्षिण कश्मीर में शूटिंग कर रहे थे. सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में धारा 77/22 U/S 147, 148, 370, 336, 323 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. बताते चलें कि इमरान कश्मीर के पहलगाम में अपनी आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की शूटिंग कर रहे हैं.
किस-किस फिल्म में आएंगे नज़र
आपको बता दें 'ग्राउंड ज़ीरो' का निर्देशन तेजस देऊस्कर कर रहे हैं. इसके अलावा इमरान हाशमी, अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' और सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नज़र आएंगे. खबरों की मानें तो 'टाइगर 3' में इमरान का नेगेटिव रोल होगा. हाल ही में एक्टर को 'डिबुक' और 'चेहरे' में देखा गया था और एक्टर की दोनों ही फिल्मों को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें-