नई दिल्ली: फिल्म करण जौहर का कहना है कि किसी भी संबंधों की शुरुआत 'बेहूदी उम्मीदों' के साथ नहीं करनी चाहिए. करण ने कहा, "वर्जिनिटी को आधार बनाना बंद करें और किसी व्यक्ति के बारे में उसकी सेक्सुअल लाइफ से राय न बनाएं."

उन्होंने कहा, "आपका साथी इंसान है, कोई पावरोटी का पिंड नहीं है. यह 2018 है और रिलेशन्स के बीच कोई ऐसी बेहूदी उम्मीदें ना लाएं." इश्क 104.8 एफएम पर रेडियो शो 'कॉलिंग करण सीजन 2' के पहले एपिसोड में फिल्म निर्माता ने कौमार्य के बारे में बातें की और कहा कि किसी की यौन स्थिति को चिंता का विषय नहीं बनाना चाहिए.

VIDEO: मजेदार है 'मित्रों' का ट्रेलर, जैकी भगनानी बोले - मेरे दिल के करीब है फिल्म

एक कॉल में यह पूछे जाने पर कि क्या अपने साथी को अपनी यौन स्थिति के बारे में बताने की जरूरत है, खासकर विवाह (अरेंज मैरिज) की स्थितियों में. इस पर करण ने जवाब दिया कि इस बारे में बहुत अधिक ईमानदार रहें. किसी भी रिश्ते की शुरुआत अगर झूठ पर होती है तो वो टूटता भी उतनी ही बुरी तरह से टूटता है.

उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि किसी को इस बारे में चिंतित होना चाहिए कि एक मर्द आपके बारे में आपके अतीत के शारीरिक संबंधों के आधार पर कोई राय बनाता है. आपको खुद से और खुद के बारे में ईमानदार रहना चाहिए."

सिंगर अभिजीत पर महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप, FIR दर्ज