How Pran Entered Bollywood: राम और श्याम (Ram Aur Shyam), मिलन (Milan), जंजीर (Zanjeer) और डॉन (Don) जैसी एक से बढ़कर एक बहुत सी शानदार फिल्मों (Films) में अभिनय (Acting) का जौहर दिखा चुके अभिनेता प्राण की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के महानतम (Greatest) कलाकारों में की जाती है. प्राण के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की दास्तान किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. आइए जानते हैं कि कैसे ये कलाकार हिंदी फिल्मों की दुनिया में शामिल हुआ था.
पान की दुकान पर मिला काम
प्राण को पहली फिल्म मिलने की कहानी बहुत फिल्मी है. प्राण अक्सर लाहौर में एक पान की दुकान पर जाया करते थे. उसी पान की दुकान पर मशहूर फिल्म राइटर वली मोहम्मद भी पान खाने जाते थे. जब वली मोहम्मद फिल्म यमला जट बना रहे थे तो उसमें उन्हें खलनायक के रोल के लिये किसी नये चेहरे की तलाश थी. वली मोहम्मद की नजर जब प्राण पर पड़ी तो उन्होंने प्राण को मिलने के लिए बुलाया.
प्राण का इनकार
अभिनेता प्राण ने वली मोहम्मद की बात को कोई तवज्जों नहीं दी. जब दोबारा दोनों की मुलाकात हुई तो वली ने प्राण को फिल्म में काम करने के लिये तैयार कर लिया. इसके बाद प्राण ने फिल्म यमला जट में काम किया. इस फिल्म में अभिनय करने के बाद फिर कभी प्राण ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
प्राण (Pran) ने जिंदगीभर वली मोहम्मद (Wali Mohammad) को अपना गुरू माना. प्राण ने अपने शानदार काम की बदौलत कई बार फिल्म फेयर (Filmfare) का पुरुस्कार जीता. इसके साथ उनके बेहतरीन काम के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने उन्हें पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया. इसके अलावा प्राण को दादा साहब फाल्के पुरुस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से भी नवाजा जा चुका है. वो आज भी अपने जबरदस्त काम के लिये हमारे बीच जिंदा हैं.
यह भी पढ़ें-