मदर इंडिया के 'सूदखोर' लाला ने पैसों की तंगी की वजह से बॉलीवुड में ली थी एंट्री, इन फिल्मों में किया था काम
Kanhaiya Lal Trivia: मदर इंडिया, गंगा जमना और राम और श्याम जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके कन्हैयालाल के बॉलीवुड में एंट्री की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है.
Kanhaiya Lal Trivia: फिल्मी दुनिया में जब भी खलनायकों की बात चलेगी तो उसमें कन्हैयालाल का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. फिल्म मदर इंडिया (Mother India) में उनका निभाया हुआ सुखी लाला का कैरेक्टर आज भी एक दमदार किरदार माना जाता है. कन्हैलाल अपनी अदाकारी से छा ज़रूर गए थे, लेकिन उनके फिल्मों में आने की कहानी बहुत इंट्रेस्टिंग है. आईए जानते है कि किस तरह से इस दिग्गज अभिनेता को फिल्मों में एंट्री मिली.
फिल्मों में एंट्री
कन्हैयालाल के एक्टर बनने की कहानी किसी शानदार फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. उनके पिता की मृत्यु के बाद उनके घर की माली हालात बहुत खराब हो गई थी. उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर कई छोटे-मोटे काम और कारोबार किये, लेकिन उनके घर की हालत बेहतर नहीं हुई. इसके बाद वो पैसा कमाने के इरादे से अपने भाई के साथ बॉलीवुड में काम करने मुंबई आ गए. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था कि उनका मुख्य लक्ष्य पैसा कमाना ही था. इसी बात के चलते उन्होंने कभी किसी रोल को छोटा या बड़ा नहीं समझा. कन्हैयालाल ने पैसे के लिये जूनियर आर्टिस्ट तक के किरदार निभाने से गुरेज नहीं किया.
फिल्मी करियर
कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) ने अपने करियर में किसी रोल को छोटा या बड़ा नहीं समझा, बल्कि उन्हें जो किरदार मिला वो उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया. उन्हें फिल्म औरत में किए गए सूद खोर लाला के किरदार से शोहरत मिली. इसके बाद कभी भी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने करियर में औरत (Aurat), राम और श्याम (Ram Aur Shyam), देवदास (Devdas), मदर इंडिया (Mother India), गंगा जमना (Ganga Jumna) और उपकार (Upkar) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया. इस बेहतरीन अभिनेता ने 14 अगस्त 1982 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
रिलेशनशिप में Pooja Bhatt के साथ मारपीट करता था ये अभिनेता, तंग आकर एक्ट्रेस ने उठा लिया था ऐसा कदम
KRK ने सुनाई सलाखों के पीछे की दास्तां, बोले- 'जेल में पानी पीकर गुजरे 10 दिन...