अमिताभ बच्चन ने कहा, आजकल कहानी कहने का तरीका ज्यादा प्रभावी
75 साल के अमिताभ ने कहा कि हिंदी सिनेमा के लिए मौजूदा दौर अच्छा है. दर्शकों को अलग-अलग विधाओं की कहानियां अच्छी लग रही हैं.
मुंबई: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वर्तमान फिल्मकारों के कहानी कहने और दर्शाने के तरीके से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस प्रकार की अलग अलग तरह की फिल्में बन रही हैं, उन्हें इससे पहले कभी भी इस तरह से स्वीकार नहीं किया गया.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "कहानी गढ़ने और इसे कहने का तरीका आजकल ज्यादा प्रभावी है, मौजूदा दौर में जिस प्रकार की विविधतापूर्ण फिल्में बन रही हैं, वैसी फिल्मों को पुराने दौर में कभी भी स्वीकार नहीं किया गया."
75 साल के अमिताभ ने कहा कि हिंदी सिनेमा के लिए मौजूदा दौर अच्छा है. दर्शकों को अलग-अलग विधाओं की कहानियां अच्छी लग रही हैं. अमिताभ की हालिया रिलीज फिल्म '102 नॉट आउट' को उनके फैंस ने काफी सराहा था. इस फिल्म में अमिताभ ने 102 साल के बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाया था और ऋषि कपूर ने उनके बेटे की
अमिताभ फिलहाल अयान मुखर्जी कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं. अभी हाल ही में अमिताभ ने इस फिल्म की तैयारियों की तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीर में निर्देशक सहित फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट भी नजर आ रही थी.
यहां देखें फिल्म '102 नॉट आउट' का ट्रेलर...