'क्रिटिक्स की तारीफ से पेट नहीं भरता, प्रोड्यूसर काम नहीं देते', स्त्री 2 एक्टर ने क्यों कही ये बात
Abhishek Banerjee on Critical Appreciation: अभिषेक बनर्जी को फिल्म स्त्री 2 में देखा गया. इस फिल्म को फैंस ने भर-भरकर प्यार दिया. अब अभिषेक ने जनता के प्यार को लेकर रिएक्ट किया है.
Abhishek Banerjee on Critical Appreciation: कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म स्त्री 2 ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड़ तोड़ दिए हैं. अभिषेक को पाताल लोक और मिर्जापुर जैसी सीरीज के लिए जाना जाता है. अभिषेक ने धीरे-धीरे कड़ी मेहनत से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई है. आज वो जाना-पहचाना नाम हैं. हाल ही में उन्होंने जनता के प्यार को लेकर रिएक्ट किया है.
डीएनए इंडिया संग बातचीत में अभिषेक बनर्जी से जब ऑडियंस के प्यार और क्रिटिकल सराहना में से एक चीज चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने ऑडियंस के प्यार को चुना.
अभिषेक को चाहिए जनता का प्यार
अभिषेक ने कहा कि एक्टिंग के आधार पर क्रिटिक्स की सराहना अलग-अलग होती है. एक्टिंग को रिव्यू करना एक 'व्यक्तिगत राय' है. आगे उन्होंने कहा कि भले ही वो कितने भी 'अच्छे' क्यों न हों पहले ऑडियंस का एक सेक्शन उनकी एक्टिंग से प्रभावित नहीं हुआ है. हालांकि, एक एक्टर के रूप में उन्हें ऑडियंस ने स्वीकार किया.
अभिषेक ने बताया कि एक समय ऐसा था जब क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए थे तो भी ऑडियंस ने उनके काम को नोटिस नहीं किया था. अभिषेक ने कहा- क्रिटिकल सराहना से पेट नहीं भरता. कोई फर्क नहीं पड़ता क्रिटिक्स आपकी कितनी भी तारीफ कर लें, प्रोड्यूसर्स आपको तभी काम देंगे जब ऑडियंस आपकी तारीफ करेगी. जब ऑडियंस आपके काम को पसंद करती है तो आर्टिस्ट को खुशी मिलती है.
इन फिल्मों में दिखे एक्टर
अभिषेक के काम की बात करें तो उन्होंने द डर्टी पिक्चर, मिक्की वायरस, गब्बर इज बैक, ओके जानू, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, कलंक, द स्काई इज पिंक, पाताल लोक जैसे फिल्म-शोज के लिए कास्टिंग की है. वो नो वन किल्ड जेसिका, स्त्री, ड्रीम गर्ल, बाला, मेड इन चाइना, बॉम्बे टॉकीज, हेलमेट, वेदा, स्त्री 2, सूर्या 44 जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते दिखे हैं.
ये भी पढ़ें- हनीमून के बाद ही चले गए थे पति, एक्ट्रेस हुईं दूर रहने को मजबूर, अब शादी के 3 साल बाद दी ये गुड न्यूज