‘ऐसी फिल्में देखने के लिए दिमाग…’, ‘स्त्री 2’ हिट होते ही Animal के बचाव में उतरे राजकुमार राव
Rajkummar Rao On Animal: राजकुमार राव ने स्त्री 2 की सफलता के बाद रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर बचाव किया. अभिनेता ने कहा कि फिल्म का नाम ‘एनिमल’ है एन आइडियल मैन नहीं.
![‘ऐसी फिल्में देखने के लिए दिमाग…’, ‘स्त्री 2’ हिट होते ही Animal के बचाव में उतरे राजकुमार राव Stree 2 actor rajkummar rao talked about ranbir kapoor film animal says he enjoyed watching it ‘ऐसी फिल्में देखने के लिए दिमाग…’, ‘स्त्री 2’ हिट होते ही Animal के बचाव में उतरे राजकुमार राव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/bf771f6b423bf034b8ceab757acaf8a217246724556491014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajkummar Rao On Animal: राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त के दिन थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ-साथ अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में हैं.
‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. सेलेब्स इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. पिछली कहानी को देखते हुए इस बार भी ‘स्त्री 2’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
इसी बीच ‘स्त्री 2’ के मुख्य अभिनेता राजकुमार राव ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर भी तारीफों के पुल बांधे हैं. चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने इसपर क्या कहा है.
‘एनिमल’ पर क्या बोले राजकुमार राव
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ दिसंबर 2023 में रिलीज होने के बाद से ही लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. एनिमल फिल्म को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके नतीजे कुछ और ही रहे.
फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की है. संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित यह फिल्म चर्चा का एक बड़ा विषय बनी और इस पर लोगों ने जमकर अपनी राय रखी. अब राजकुमार राव ने ‘एनिमल’ पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने न्यूज18 से बातचीत के दौरान कहा, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो निश्चित रूप से केवल मनोरंजन के लिए होती हैं. जैसे हम कहते हैं ‘अपना दिमाग घर पर छोड़ के आओ’ तो ये वैसी ही फिल्म है.
View this post on Instagram
फिल्म का नाम ‘एनिमल’ है एन आइडियल मैन नहीं
राजकुमार राव ने आगे कहा, ‘मुझे ‘एनिमल’ देखने में मजा आया. मुझे वांगा सर की कहानी कहने की कला बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि उनके पास कहानी कहने के लिए नई आवाज है, जिसका मैंने वास्तव में मजा लिया. रणबीर का अभिनय बेहतरीन था.
इसलिए मुझे ‘एनिमल’ देखना का मजेदार अच्छा लगा, क्योंकि मुझे पता था कि मैं क्या करने जा रहा हूं. फिल्म का नाम 'एन आइडियल मैन' नहीं है, इसका नाम ‘एनिमल’ है, इसलिए मैं एक 'एनिमल' देखने जा रहा था, न कि किसी ऐसे आइडियल व्यक्ति को देखने के लिए कि जिसकी मैं ख्वाहिश रखता हूं.’
‘स्त्री 2’ की सफलता से खुश हैं राजकुमार राव
राजकुमार राव अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता से काफी खुश थे. इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें इतने बढ़िया नंबरों की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और ये उनके लिए बहुत मायने रखते हैं.
राजकुमार राव ने कहा, ‘इन नंबरों का मतलब है कि लाखों लोग आपके लिए सिनेमाघरों में गए हैं, एक स्पेशल सीन के दौरान सीटी बजाने के लिए वो वहां बैठे हैं. तो मेरे लिए यह बहुत ही खुशनुमा अनुभव है.’
बता दें कि अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'स्त्री 2' में राजकुमार के साथ श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी भी हैं.
यह भी पढ़ें: ये 'स्त्री' रुकने को नहीं तैयार! Priyanka Chopra को मात देने के बाद Shraddha Kapoor के इतने बढ़ गए फॉलोअर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)