Shraddha Kapoor Box Office Record: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और अब फिल्म के गाने भी धमाल मचा रहे हैं. 'स्त्री 2' इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इससे पहले हम आपको श्रद्धा कपूर के अब तक का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बता रहे हैं.


श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही थी. अब एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में 14 साल हो गए हैं और इस दौरान श्रद्धा ने कुल 19 फिल्मों में काम कर लिया है. इनमें से कुछ हिट रहीं, कुछ सुपरहिट हुईं तो कुछ फिल्मों को फेलियर का मुंह भी देखना पड़ा.






'आशिकी 2' से मिला ब्रेक
श्रद्धा कपूर 'तीन पत्ती' के बाद 2011 में लव का द एंड में नजर आईं लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई. 2013 में एक्ट्रेस ने आदित्य रॉय कपूर के साथ 'आशिकी 2' की. ये फिल्म सुपरहिट हो गई और श्रद्धा कपूर को भी बड़ा ब्रेक मिल गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'एक विलेन', 'हैदर', 'एबीसीडी 2' और 'बागी' में काम किया और ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं.



'स्त्री' रही सुपरहिट
साल 2016 में श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'रॉक ऑन 2' की जो फ्लॉप रही. 2017 में एक्ट्रेस 'ओके जानू', 'हसीना पारकर' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' में दिखाई दीं. इनमें से सिर्फ 'हाफ गर्लफ्रेंड' थी जो एवरेज कमाई कर पाई. बाकी दोनों फिल्में औंधे मुंह गिर गईं. 2018 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री' रिलीज हुई जो सुपरहिट रही.




श्रद्धा कपूर ने लगातार दीं फ्लॉप फिल्में
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' बॉक्स ऑफिस पर गुल हो गई और 'स्ट्रीट डांसर' भी फेल रही. लेकिन एक्ट्रेस ने 'साहो', 'बागी 3' और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी सक्सेसफुल फिल्में दीं. श्रद्धा कपूर ने आखिरी हिट 2019 में ही दी थी. ये फिल्म 'छिछोरे' थी जिसने 153.09 करोड़ रुपए कमाए थे और सुपरहिट साबित हुई थी. अब एक्ट्रेस को अपनी 19वीं फिल्म 'स्त्री 2' से काफी उम्मीदें हैं.


ये भी पढ़ें: 'तुम मौत बेच रहे हो...' पान मसाला का विज्ञापन करने वाले सेलेब्स पर फूटा इस एक्टर का गुस्सा