पहली फिल्म के सेट पर Shraddha Kapoor को नहीं लगा था अच्छा, मां से कही थी ये बात
Shraddha Kapoor First Film: श्रद्धा कपूर ने फिल्म तीन पत्ती से डेब्यू किया था. फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में थे.
Shraddha Kapoor First Film: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म स्त्री 2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. श्रद्धा कपूर सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है. हालांकि, इंडस्ट्री में श्रद्धा के शुरुआती दिन मुश्किलभरे रहे थे. एक्ट्रेस की पहली फिल्म तीन पत्ती थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस टूट गई थीं, जहां उन्हें लगा था कि वो इस दुनिया को समझ नहीं पा रही हैं.
टूट गई थीं श्रद्धा कपूर
Cosmopolitan को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि जब वो पहली फिल्म के सेट पर गई थीं तो उन्हें अच्छा नहीं लगा था. श्रद्धा ने कहा- 'मुझे याद है कि दूसरे या तीसरे दिन मैं टूट गई थी. मैंने अपनी मां को कहा था कि मैं वापस नहीं जाना चाहती और मैं इस दुनिया को समझती नहीं. मैं सिर्फ 20 या 21 साल की थी.'
'लोग हमेशा अच्छे नहीं होते हैं क्योंकि क्योंकि अगर आप कोई होते तो आपसे अलग तरीके से बात की जाती. आपसे अलग तरीके से बिहेव किया जाता. मैं ये सब देख सकती थी और दुख होता था. मुझे मेरी पहली फिल्म दूसरी फिल्म से बहुत ज्यादा चैलेंजिंग लगी थी. जहां मैं ज्यादा कॉन्फिडेंट थी और मुझे ये एहसास हुआ था कि अगर कोई कुछ नहीं जानता है और खोया हुआ है तो आपको उसके साथ दयालु होना चाहिए.'
View this post on Instagram
बता दें कि तन पत्ती में श्रद्धा ने कॉलेज स्टूडेंट अपर्णा खन्ना का रोल प्ले किया था. फिलम बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही थी. श्रद्धा को फेम रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म आशिकी 2 से मिला था.
बता दें कि श्रद्धा ने लव का द एंड, गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, हैदर, ABCD 2, बागी, हाफ गर्लफ्रेंड, स्त्री, स्ट्रीट डांसर 3D, तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्में की हैं.