Stree Advance Booking: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म क फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. स्त्री 2 सिनेमाघरों पर 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी मगर अब मेकर्स ने फैंस को खुशखबरी दे दी है. ये फिल्म 14 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है. जी हां 14 अगस्त को रात 9:30 बजे स्त्री 2 का पहला शो रिलीज हो जाएगा. जब से फैंस को इस बात का पता चला है वो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी पहले दिन फिल्म देखना चाहते हैं तो ऑनलाइन अभी से टिकट बुक करा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे स्त्री 2 की ऑनलाइन टिकट आप बुक कर सकते हैं.


स्त्री 2 में राजकुमार और श्रद्धा के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. स्त्री का पहला पार्ट हिट होने के बाद से हर कोई स्त्री 2 का इंतजार कर रहा था. इस सीक्वल में कुछ नया देखने को मिलने वाला है.


ऐसे बुक करें टिकट
आप ऑनलाइन स्त्री 2 की टिकट्स बुक कर सकते हैं. आप स्त्री 2 की टिकट्स BookMyShow, Paytm,Cinepolis,PVR Cinemas
 और INOX की साइट्स पर बुक कर सकते हैं. बुक करने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट से लॉन इन करें. अगर आपका अकाउंट इन साइट्स पर नहीं है तो पहले अकाउंट बना लें. अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ अपने फोन नंबर की जरुरत है.


अकाउंट से लॉगइन करने के बाद शो का टाइम और थिएटर सिलेक्ट कर लें. आप जितना जल्दी टिकट बुक करेंगे उतनी ही जल्दी आपको अपनी फेवरेट सीट भी मिल पाएगी. सीट चुनने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा. आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. टिकट बुक होने के बाद आपके पास मैसेज आ जाएगा. जिसके बाद  आप अपनी फेवरेट फिल्म को जाकर थिएटर में देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: जब KBC में 5 करोड़ की रकम जीतकर भी कंगाल हुआ था ये कंटेस्टेंट, सिगरेट-शराब की लगी थी लत, जानें अब किस हाल में हैं?