Stree 2 Advance Box Office Collection: स्त्री 2 की होगी बंपर ओपनिंग, पहले दिन ही 30-35 करोड़ का होगा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
Stree 2 Advance Box Office Collection: स्त्री 2 जल्द रिलीज होने वाली हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर खबरें है कि फिल्म पहले दिन धमाल मचा देगी.
Stree 2 Advance Box Office Collection: हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को लेकर काफी बज है. इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. अब खबरें हैं कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन जबरदस्त होने वाला है.
पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?
फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने एक्स पर लिखा- जियो स्टूडियो की स्त्री 2 के ओपनिंग डे के लिए 45000 टिकट बिक चुके हैं. उम्मीदें हैं कि फिल्म के 2.5-3.5 लाख तक टिकट बिक सकते हैं. इसी के साथ फिल्म ओपनिंग डे (15 अगस्त) पर 30 से 35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
वहीं Sacnilk की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 के ओपनिंग डे के लिए 1,24,402 टिकट बिक गए हैं. फिल्म ने 4.09 करोड़ नेट की कमाई कर ली है.
#JioStudios’s #Stree2 has sold 45000 Tickets at National Chains in Advance for Day 1 inc Previews. Eying Finish in the vicinity of 2.5 -3.5 Lakhs.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 11, 2024
Set for a HUMONGOUS ₹ 30-35 cr nett Opening on 15th August.#ShraddhaKapoor pic.twitter.com/NaT2C2iY8j
बता दें कि स्त्री 2 को लेकर फैंस बेसब्र हैं. ये 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है. स्त्री को भी काफी पसंद किया गया था और फिल्म ने शानदार कमाई की थी. स्त्री 2 को लेकर भी वैसा ही बज देखने को मिल रहा है. फिल्म के गाने भी काफी चर्चा में हैं. एक गाना भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने गाया है. वहीं एक आइटम सॉन्ग तमन्ना भाटिया ने किया है.
स्त्री 2 का दो फिल्मों के साथ क्लैश होने वाला है. 15 अगस्त को अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी रिलीज हो रही है. हालांकि, स्त्री 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीदें हैं. वहीं खेल खेल में के ट्रेलर को भी फैंस ने पसंद किया. इस फिल्म में तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर जैसे स्टार्स हैं. वहीं वेदा में एक्ट्रेस शरवरी वाघ नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- 'बेटे के दोस्त पूछते हैं कि तुम्हारी मम्मी क्या काम करती हैं?' मलाइका अरोड़ा ने सुनाया किस्सा