Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 पिछले महीने सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए करीब एक महीना पूरा होने वाला है और ये फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. कलेक्शन के मामले में इसने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. स्त्री 2 में ऑडियन्स को सरकटे का आतंक देखने को मिला था. जिसे आखिर में स्त्री ने ही खत्म किया है. पर क्या आपको पता है सरकटे का विनाश करने वाली ये स्त्री कौन है? नहीं तो आज हम आपको इससे मिलवाते हैं.
सरकटे का किरदार जम्मू-कश्मीर के एक कॉन्स्टेबिल सुनील कुमार ने निभाया था वहीं स्त्री का किरदार इस फिल्म में भूमि राजगोर ने निभाया है. स्त्री के पहले पार्ट में इस किरदार को फ्लोरा सेनी ने निभाया था. सीक्वल में फ्लोरा को भूमि ने रिप्लेस कर दिया है. भूमि स्त्री 2 से पहले सत्यप्रेम की कथा और फक्त महिलाओं माते में नजर आईं थीं. रिपोर्ट्स की माने तो भूमि पहले एक मेकअप आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं.
ऐसे दिया था ऑडिशन
एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए भूमि ने बताया कि उनका ऑडिशन कैसे हुआ था. भूमि ने कहा- शुरू में, मैंने स्त्री 2 में एक और किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया और जब मुझे स्त्री का रोल ऑफर किया गया तो मैं चुप हो गई. निश्चित रूप से, उन्होंने मुझे अपनी पूरी आवाज़ में चिल्लाने के लिए कहा. ये मेरे जीवन का सबसे मज़ेदार ऑडिशन था! हालांकि, मेकर्स ने मुझसे कहा, 'चूंकि आप एक भूत का किरदार निभा रही हैं, इसलिए आपकी शक्ल नहीं दिखेगी.'
भूमि ने कहा- मेरा परिवार आशंकित था क्योंकि उन्होंने कहा कि किसी को पता नहीं चलेगा कि मैं फिल्म में हूं. लेकिन मैं ऐसे शानदार सह-कलाकारों के साथ काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहती थी, जो इतने ज़मीन से जुड़े हुए हैं. मैंने उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखा और श्रद्धा मेरे साथ बहुत अच्छी थीं. मुझे बस यही अफ़सोस है कि पंकज सर के साथ मेरा कोई सीन नहीं था.'
बता दें भूमि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्त्री 2 के सेट की कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. कुछ में व श्रद्धा के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Emergency: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को हाई कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, 6 सितंबर को नहीं रिलीज हो पाएगी फिल्म