Stree 2 Box Office Collection Day 2: ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा कर लिया पार
Stree 2 Box Office Collection Day 2: ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने महाबंपर ओपनिंग की थी और दूसरे दिन भी इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है.
![Stree 2 Box Office Collection Day 2: ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा कर लिया पार Stree 2 Box Office Collection 2 Shraddha Kapoor Rajkummar Rao Film Second Day Friday Collection net in India Stree 2 Box Office Collection Day 2: ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा कर लिया पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/2459aa26beb96f66be237637eebdcd361723825224082209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Box Office Collection Day 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने रिलीज होते ही भौकाल मचा दिया है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को अपने कब्जे में कर लिया है औ इसी के साथ इस फिल्म पर रिलीज के पहले दिन से नोटों की बारिश हो रही है. वहीं दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस ‘स्त्री 2’ के आतंक में रहा और इसने वर्किंग डे होने के बावजूद शानदार कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई की है?
‘स्त्री 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर दिया है. हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की सरफिरा और अजय देवगन की औरों में कहां दम था सहित कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. ऐसे में ‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में फिर से रौनक ला दी है. इस फिल्म के लिए थिएटर्स हाउसफुल नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और इसे अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा सहित साउथ की फिल्मों से क्लैश करना पड़ा था. हालांकि ‘स्त्री 2’ ने इन सभी फिल्मों को बुरी तरह धो दिया है और अब ये हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है.
फिल्म ने पहले दिन (पेड प्रीव्यू सहित) 60.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं मेकर्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के पहले दिन 76.5 करोड़ का ग्रास कलेक्शन कर इतिहास रच दिया और इसी के साथ इस फिल्म ने शाहरुख खान की पठान और जवान का पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बेशक गिरावट आई है लेकिन वर्किंग डे देखते हुए इसका दूसरे दिन का कलेक्शन भी शानदार रहा.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘स्त्री 2’ के दो दिनों भारत में 90.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
- वहां इसका ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ के पार बताया जा रहा है
‘स्त्री 2’ वीकेंड पर कर सकती है छप्परफाड़ कमाई
‘स्त्री 2’ ने कमाल कर दिया है. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ‘स्त्री 2’ ने भी साबित कर दिया है कि अगर कहानी में दम हो तो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने कोई नहीं रोक सकता. फिलहाल ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी है. फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को रक्षा बंधन की छुट्टी के मौके पर फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर सकती है. ऐसे में ये फिल्म 500 करोड़ क्बल में भी शामिल हो सकती है.
‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘स्त्री 2’ साल 2018 की ‘स्त्री’ की सीक्वल है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने भी कैमियो किया है.
यह भी पढ़ें: 'नाम शबाना' से लेकर 'खेल खेल में' तक Taapsee Pannu ने मनवाया है एक्टिंग का लोहा, एक्ट्रेस की बेहतरीन फिल्में OTT पर हैं उपलब्ध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)