Stree 2 Beat Bahubali 2: हर गुजरते हफ्ते के साथ, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर और अमर कौशिक द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है, जिसे तोड़ना भविष्य की फिल्मों के लिए बेहद मुश्किल होगा. ये फिल्म पहले से ही हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान की जवान को भी मात देकर सबसे बड़ी फिल्म चुकी है. वहीं अब ‘स्त्री 2’ ने एक और कमाल कर दिखाया है.


'स्त्री 2' ने 'बाहुबली 2' को चटाई धूल
2018 की हिट फिल्म ‘स्त्री ’ की सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना 5वां हफ्ता भी पूरा कर लिया है, और पिछले 7 दिनों में 24.65 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें वीकेंड में इसने लगभग 15.5 करोड़ रुपये आए कमाए थे. और इस  नंबर के साथ, फिल्म ने एसएस राजामौली और प्रभास की ‘बाहुबली 2- द कन्क्लूजन’ के पिछले 7 सालों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. दरअसल ‘बाहुबली 2’ ने पांचवें हफ्ते में देश की सभी भाषाओं में लगभग 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि स्त्री 2 ने एक भाषा में 24.65 रुपये की कमाई की है.


‘स्त्री 2’ ने 5वें हफ्ते के कलेक्शन में इन हिंदी फिल्मों को दी मात 
अगर केवल हिंदी भाषा में ‘स्त्री 2’ के कलेक्शन को देखें तो इस फिल्म ने अपने वीकेंड के कलेक्शन के साथ, रणबीर कपूर की एनिमल (7.18 करोड़ रुपये), सनी देओल की गदर 2 (7.28 करोड़ रुपये) और शाहरुख खान की जवान (9.71 करोड़ रुपये) जैसी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों के 5वें सप्ताह के आंकड़ों को पछाड़ दिया है.


‘स्त्री 2’ ने कितनी कर ली कमाई? 
‘स्त्री 2’ ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. इस फिल्म की घरेलू बाजार में कमाई की बात करें तो तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने पांच हफ्तों में यानी रिलीज के 36 दिनों में 589.90 करोड़ की कमाई कर ली है. अब ये 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने से कुछ ही करोड़ दूर रह गई है. उम्मीद है कि छठे वीकेंड पर फिल्म इस नंबर को पार कर लेगी और हिंदी में 600 करोड़ का नया क्लब भी शुरू कर देगी. 





बता दें कि स्त्री 2 दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंज्या के बाद पांचवीं फिल्म है. इस मूवी में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें: ब्लैक साड़ी में रुबीना दिलैक ने शेयर की दिलकश तस्वीरें, बोलीं - ‘वक्त के साथ किस्मत लिख रही हूं’