Stree 2 Box Office Collection Day 1 Prediction: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म दो अन्य बड़ी फिल्मों अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' के साथ क्लैश हुआ है. हालांकि एडवांस बुकिंग के लेवल पर 'स्त्री 2' बड़े अंतर से दोनों फिल्मों से आगे निकल गई है. गौरतलब है कि पिछले साल भी स्वतंत्रता दिवस पर 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के बीच जबरदस्त क्लैश हुआ था और दोनों फिल्मों अपने-अपने स्पेस में अच्छा परफॉर्म किया था. वहीं उम्मीद की जा रही है कि 'स्त्री 2' सनी देओल स्टारर 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ देगी.


पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है 'स्त्री 2'
'स्त्री 2' साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनर बन सकती है. फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है और इसकी पहले दिन के लिए  धुआंधार एडवांस बुकिंग भी हुई है. वहीं Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अब तक  एडवांस बुकिंग में लगभग 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच, मौजूदा बुकिंग के साथ-साथ फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है ऐसे में, पहले दिन यानी स्वतंत्रता दिवस पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म के  40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. ऐसे में ये फिल्म सनी देओल की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' के ओपनिंग डे के 40.10 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकती है.


छुट्टियों का मिलेगा 'स्त्री 2' को फायदा
वहीं इस फिल्म को स्वतंत्रा दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा मिलेगा. इसके बाद अपकमिंग रक्षा बंधन वीकेंड भी फिल्म के लिए फायदे  का सौदा साबित हो सकता है और ये फिल्म खूब कमाई कर सकती है.  हालांकि ये सब पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड  करेगा. 'स्त्री 2' के बुधवार को कुछ पेड प्रीव्यू थे और इसने पहले ही 7.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं., इस तरह इसने 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने अपने पेड प्रीव्यू में 6.75 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 'स्त्री 2' की 40 करोड़ रुपये की यह अनुमानित ओपनिंग पेड प्रीव्यू को छोड़कर है. 


'वेदा' और 'खेल खेल में' का क्या है हाल? 
इस बीच, 'वेदा' और 'खेल खेल में' की बात करें तो ये दोनों फिल्में 1 करोड़ रुपये के दायरे में एडवांस बुकिंग कर पाई हैं. दोनों ही फिल्मों की चर्चा काफी कम है. लेकिन एक बार फिल्म रिलीज होने के बाद, ये पॉजिटिव वर्थ ऑफ माउथ के चलते अच्छा-खासा कलेक्शन कर सकती हैं. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं. देखने वाली बात होगी कि 15 अगस्त को रिलीज हुई ये तीन बड़ी फिल्में कितना कारोबार करती हैं. 


ये भी पढ़ें- Khel Khel Mein Review: फॉर्म में लौट आए अक्षय कुमार, मजा आएगा मोबाइल की दुनिया का ये सच देखकर