Stree 2 BO Collection Day 1: एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर फिल्म 'स्त्री' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म की सक्सेस से राजकुमार राव और श्रद्धा  को एक अलग पहचान मिली थी. वहीं अब श्रद्धा और राजकुमार फिल्म 'स्त्री 2' के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.


श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' इस 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 15 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी रिलीज हो रही है. हालांकि ओपनिंग डे पर कलेक्शन के मामले में श्रद्धा की फिल्म दोनों ही बड़े स्टोर्स की फिल्मों को पछाड़ सकती है. माना जा रहा है कि, अक्षय की 'खेल-खेल में' और जॉन की 'वेदा' के मुकाबले 'स्त्री 2' बेहद तगड़ी ओपनिंग लेगी.


'स्त्री' की सक्सेस का मिलेगा फायदा






श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस हॉरर फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. स्त्री की सक्सेस का फायदा 'स्त्री 2' को मिल सकता है. एक बार फिर से दर्शक राजकुमार और श्रद्धा की शानदार केमिस्ट्री का लुत्फ उठाने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ सकते हैं.


'वर्ड ऑफ माउथ' का फायदा भी


'स्त्री 2' की रिलीज में अभी 4 दिन का समय बाकी है. लेकिन अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा के' मुकाबले 'स्त्री 2' की चर्चा ज्यादा हो रही है. श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म को 'वर्ड ऑफ माउथ' का फायदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में साफ तौर पर मिलेगा


जानें ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है 'स्त्री 2', 'वेदा' और 'खेल खेल में'






15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जब एक साथ तीन बड़ी फिल्में स्त्री 2, वेदा और 'खेल-खेल में' टकराएगी तो जाहिर है कोई एक फिल्म ही बाजी मारेगी और वो फिल्म हो सकती है स्त्री 2. कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुतबिक ओपनिंग डे पर स्त्री 2, 15 से 18 करोड़ रुपये के बीच का कलेक्शन कर सकती है.


वहीं जॉन अब्राहम की 'वेदा' को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वेदा का ओपनिंग डे कलेक्शन 5 से 7 करोड़ रुपये के बीच रहेगा. जबकि अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल-खेल में' रिलीज के पहले दिन 7 से 9 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ओपनिंग डे पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है.


यह भी पढ़े: जैकलीन फर्नांडीज को महाठग सुकेश ने बर्थडे पर दी लग्जरी याट, वायनाड लैंडस्लाइड के लिए 15 करोड़ का दान भी किया