Stree 2 Box Office Collection Day 10: 'स्त्री 2' के कब्जे में बॉक्स ऑफिस! 10वें दिन इन फिल्मों को पछाड़ा
Stree 2 Box Office Collection Day 10: 'स्त्री 2' को रिलीज हुए दस दिन हो गए हैं और ये हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. दूसरे शनिवार एक बार फिर स्त्री 2 की रफ्तार बढ़ी और इसने कई फिल्मों को पछाड़ दिया.
![Stree 2 Box Office Collection Day 10: 'स्त्री 2' के कब्जे में बॉक्स ऑफिस! 10वें दिन इन फिल्मों को पछाड़ा Stree 2 Box Office Collection Day 10 shraddha Kapoor starrer beats tiger zinda hai sanju jailer leo pk Stree 2 Box Office Collection Day 10: 'स्त्री 2' के कब्जे में बॉक्स ऑफिस! 10वें दिन इन फिल्मों को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/6641fc1aae87c6ff8ef90ff49df167fc1724565003556646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Box Office Collection Day 10: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 'स्त्री 2' को रिलीज हुए अब दस दिन हो गए हैं और ये हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. दूसरे शनिवार के दमदार कलेक्शन के साथ फिल्म भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
मैडॉक फिल्म्स के मुताबिक 'स्त्री 2' ने 9 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 327 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर हर रोज छप्परफाड़ कमाई कर रही फिल्म का कलेक्शन वर्किंग डेज में कम हो गया था. लेकिन दूसरे शनिवार एक बार फिर 'स्त्री 2' की रफ्तार बढ़ी. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने दूसरे शनिवार यानी 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 32.5 करोड़ रुपए कमाए हैं.
View this post on Instagram
350 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी 'स्त्री 2'
'स्त्री 2' अपने 10वें दिन के कलेक्शन के साथ 350 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्टारर फिल्म ने भारत में कुल 359.5 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. 'स्त्री 2' ने इस दमदार कलेक्शन के साथ बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई हिट और सुपरहिट फिल्मों को मात दे दी है.
'स्त्री 2' ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने सलमान खान की पिछले साल रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' (339.16 करोड़) को पछाड़ दिया है. इसके अलावा फिल्म ने आमिर खान की 'पीके' (340.8 करोड़) और रणबीर कपूर की 'संजू' (342.57 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी शिकस्त दे दी है. बॉलीवुड के साथ-साथ 'स्त्री 2' ने कई साउथ फिल्मों को भी धूल चटा दी है. इनमें 'जेलर' (348.55 करोड़) और 'लियो' (341.04 करड़) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Vijayta Pandit Birthday: डेब्यू फिल्म से ही बनीं स्टार, पति की मौत से लगा सदमा, अब कहां हैं विजयता पंडित?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)