Stree 2 Box Office Collection Day 12: 'स्त्री 2' ने दूसरे मंडे भी किया ताबड़तोड़ कलेक्शन, मिट्टी में मिलाया 'बाहुबली 2' से 'जवान' तक का रिकॉर्ड
Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काट रही है. हालांकि दूसरे मंडे इस फिल्म की कमाई घटी है लेकिन इसने कई दूसरी फिल्मों को मात भी दे दी है.
![Stree 2 Box Office Collection Day 12: 'स्त्री 2' ने दूसरे मंडे भी किया ताबड़तोड़ कलेक्शन, मिट्टी में मिलाया 'बाहुबली 2' से 'जवान' तक का रिकॉर्ड Stree 2 Box Office Collection Day 12 Rajkummar Rao Shraddha Kapoor Film Twelfth Day Collection net in India Stree 2 Box Office Collection Day 12: 'स्त्री 2' ने दूसरे मंडे भी किया ताबड़तोड़ कलेक्शन, मिट्टी में मिलाया 'बाहुबली 2' से 'जवान' तक का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/81287a30d1b910702d7be53fd256162d1724678919017209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Box Office Collection Day 12: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर फुल स्पीड से दौड रही है. रिलीज के एक हफ्ते में ही इस फिल्म ने साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. वहीं दूसरे हफ्ते में भी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है. दूसरे वीकेंड पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने के बाद चलिए जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंडे कितनी कमाई की है?
‘स्त्री 2’ ने दूसरे मंडे कितना किया कलेक्शन?
अमर कौशिक की लेटेस्ट डायरेक्शनल फिल्म ‘स्त्री 2’ ने कमाल कर दिखाया है. फिल्म 15 अगस्त 2024 को अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम स्टारर वेदा के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. श्रद्धा कपूर की फिल्म के आगे अक्षय और जॉन की बड़े बजट की फिल्में पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गईं. वहीं ‘स्त्री 2’ गजब कारोबार कर रही है. ये फिल्म दिल जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले हफ्ते में ‘स्त्री 2’ ने 291 करोड़ कमा लिए थे.
वहीं दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दौड़ लगा दी. दूसरे फ्राइडे ‘स्त्री 2’ ने 4.17 फीसदी तेजी दिखाते हुए 17.5 करोड़ कमाए तो दूसरे शनिवार फिल्म ने 88.57 फीसदी के तगड़े जंप के साथ 33 करोड़ रुपये बटोर लिए. वहीं दूसरे रविवार को ‘स्त्री 2’ को देखने लिए ऑडियंस थिएटर में उमड़ पडी और इसी के साथ इसने 42.4 करोड़ का धुआंधार कलेक्शन किया. वहीं अब ‘स्त्री 2’ की रिलीज के दूसरे मंडे की कमाई के ऑफिशियल आंकड़े आ गए हैं. श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टा पर फिल्म के 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं.
- इसके मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के दूसरे मंडे यानी 12वें दिन 20.2 करोड़ का कलेक्शन किया.
- इसी के साथ ‘स्त्री 2’ का 12 दिनों का कुल कारोबार अब 422 करोड़ रुपये हो गया है.
- वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 12 दिनों में 589 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
View this post on Instagram
‘स्त्री 2’ ने 12वें दिन भी चटाई बाहुबली 2, जवान सहित इन फिल्मों को धूल
‘स्त्री 2’ की कमाई में रिलीज के 12वें दिन गिरावट देखी गई. बावजूद इसके श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन बाहुबली 2, सुल्तान, जवान, वॉर, गदर 2 और एनिमल का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. और पठान के बाद 12वें दिन दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है
- पठान ने 12वें दिन 27.5 करोड़ कमाए थे
- स्त्री 2 ने 12वें दिन 20 करोड़ कमाए
- बाहुबली 2 का 12वें दिन का कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये था
- सुल्तान ने 12वें दिन 15.18 करोड़ की कमाई की थी.
- जवान का 12वें दिन का कलेक्शन 14.25 करोड़ रुपये था
- वॉर ने रिलीज के 12वें दिन 13.2 करोड़ की कमाई की थी
- गदर 2 का 12वें दिन का कलेक्शन 12.1 करोड़ था
- एनिमल ने 12वें दिन 12 करोड़ ही कमाए थे.
‘स्त्री 2’ के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने तो लीड रोल प्ले किया ही है वहीं इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी अहम किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का कैमियो ने भी धमाल मचा दिया है.
ये भी पढ़ें-महाभारत में 'कंस' के रोल ने इस एक्टर की इमेज कर दी थी खराब, असल जिंदगी में लोग करने लगे थे नफरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)