Stree 2 Box Office Collection Day 12: 'स्त्री 2' ने 'सालार' और 2.0 को चटाई धूल, अब 'बाहुबली' की बारी!
Stree 2 Box Office Collection Day 12: 'स्त्री 2' अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 12वें दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 'सालार'और 2.0 को धूलचटा दी है.
![Stree 2 Box Office Collection Day 12: 'स्त्री 2' ने 'सालार' और 2.0 को चटाई धूल, अब 'बाहुबली' की बारी! stree 2 box office collection day 12 shraddha kapoor starrer film second monday collection in india Stree 2 Box Office Collection Day 12: 'स्त्री 2' ने 'सालार' और 2.0 को चटाई धूल, अब 'बाहुबली' की बारी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/a1bec963216e36041927c8407086e9ba1724669154944646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Box Office Collection Day 12: हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. फिल्म हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है. श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' को पर्दे पर आए अब 12 दिन हो गए हैं और दर्शक अब भी इसपर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. वर्ल्डवाइड 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी 'स्त्री 2' अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
'स्त्री 2' के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिलम्स के मुताबिक 11 दिनों में 'स्त्री 2' ने कुल 402 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. वहीं अब 12वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की मानें तो 'स्त्री 2' ने सेकेंड मंडे कलेक्शन में अब तक 17 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 419 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
View this post on Instagram
'सालार', 2.0 को चटाई धूल, अब 'बाहुबली' की बारी!
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमोडी फिल्म ने अपने 12वें दिन के कलेक्शन के साथ प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सालार' और 2018 में पर्दे पर 2.O को मात दे दी है. 2023 में रिलीज हुई 'सालार' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 406.45 और 2.O ने 407.05 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. वहीं अब 'स्त्री 2' प्रभास की ब्लॉकबस्टर हिट 'बाहुबली- द बिगनिंग' को धूल चटाने के करीब है. बता दें कि 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' ने भारत में कुल 421 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड छापे इतने नोट
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में ऐतिहासिक कलेक्शन कर रही है. 11 दिनों के कलेक्शन के साथ अब फिल्म वर्ल्डवाइड 600 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 560 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: काजल राघवानी ने कातिलाना अदाओं से किया घायल, तो खेसारी लाल यादव बोले- 'पागल बनइबे का', देखें वायरल वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)