Stree 2 Box Office Collection Day 32: पांचवें संडे फिर ‘स्त्री 2’ के आतंक से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 'जवान' को मात देने से इंचभर रह गई दूर
Stree 2 Box Office Collection: ‘स्त्री 2’ ने पांचवें वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काट दिया. इसी के साथ फिल्म ने पांचवें शनिवार के बाद पांचवें रविवार को भी बंपर कमाई की.
![Stree 2 Box Office Collection Day 32: पांचवें संडे फिर ‘स्त्री 2’ के आतंक से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 'जवान' को मात देने से इंचभर रह गई दूर Stree 2 Box Office Collection Day 32 Rajkummar Rao Shraddha Kapoor Film Thirty Two Day Fifth Sunday Collection Stree 2 Box Office Collection Day 32: पांचवें संडे फिर ‘स्त्री 2’ के आतंक से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 'जवान' को मात देने से इंचभर रह गई दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/9b2d1fdfc27ee3e01f2f76993c5df1e01726425878214209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Box Office Collection Day 32: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक बन चुकी है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से इतने नोट छाप रही है कि मेकर्स भी गिनते-गिनते थक गए हैं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस से हटने का नाम नही ले रही है.यहां तक की रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी ‘स्त्री 2’ का आतंक जारी है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 32वें दिन यानी पांचवें संडे कितना कारोबार किया है?
‘स्त्री 2’ ने 32वें दिन कितना किया कारोबार?
‘स्त्री 2’ का रिलीज के पहले दिन से कमाल जारी है. अब तक इस हॉरर कॉमेडी ने ना जाने कितनी ही फिल्मों को धूल चटा दी है और कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. अब तो ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म ने ठान लिया है कि ये बॉक्स ऑफिस से टस से मस नहीं होगी. ये हम इसलिए कह रहे है क्योंकि ये फिल्म रिलीज के पांच हफ्ते हो जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है और इसकी कमाई की रफ्तार जरा भी कम नहीं हो रही है.इसकी वजह ये है कि इस फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि पांचवें वीकेंड पर भी दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. इसी के साथ एक बार फिर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कमाई में तेजी देखी गई है.
वहीं ‘स्त्री 2’ के अब तक के कलेक्शन की बात करे तो तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म के पहले हफ्ते का बिजनेस 307.80 करोड़, दूसरे हफ्ते की कमाई 145.80 करोड़, तीसरे हफ्ते का कारोबार 72.83 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते का कलेक्शन 37.75 करोड़ रुपये रहा. वहीं पांचवें फ्राइडे फिल्म ने 3.60 करोड़ का कलेक्शन किया था और पांचवें शनिवार ‘स्त्री 2’ ने 5.55 करोड़ की कमाई की. इसके बाद फिल्म का 31 दिनों का कुल कलेक्शन 573.33 करोड़ रुपये हो गया. वहीं अब ‘स्त्री 2’ की रिलीज के 32वें दिन यानी पांचवें सडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 32वें दिन 7.00 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 32 दिनों की कुल कमाई अब 580.53 करोड़ रुपये हो गई है.
'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ने से इंचभर दूर ‘स्त्री 2’
‘स्त्री 2’ ने वो कर दिखाया है जो मोटे बजट वाली और बड़े स्टार कास्ट वाली फिल्म नहीं कर पाईं. ये हॉरर कॉमेडी अब हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने से बस इंचभर दूर रह गई है. दरअसल ये रिकॉर्ड अभी तक शाहरुख खान की जवान के नाम था. जवान का हिंदी वर्जन में लाइफटाइम कलेक्शन 582.31 करोड़ रुपये है और कई भाषाओं में रिलीज होने के बाद भारत में कुल मिलाकर इसने 640.25 करोड़ रुपये कमाई की थी.
वहीं ‘स्त्री 2’ की अब तक की कमाई 580 करोड़ के पार हो गई है और ये जवान के रिकॉर्ड को ब्रेक करने से बस 2 करोड़ ही दूर है. उम्मीद है कि पांचवें मंडे फिल्म ये माइल स्टोन भी पार कर लेगी और सबसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी. इसी के साथ ये 600 करोड़ क्लब के भी बेहद नजदीक पहुंच जाएगी.
बता दें कि ‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो भी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)