Stree 2 BO Collection Day 32: 'स्त्री 2' ने 32वें दिन फिर से तोड़े 10 बड़े रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' भी हुई पीछे!
Stree 2 Box Office Collection Day 32: 'सरकटे का आतंक' का आतंक अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. 'स्त्री 2' को रिलीज हुए 32 दिन हो चुके हैं फिर भी फिल्म कमाई की रेस में सबसे आगे है.
![Stree 2 BO Collection Day 32: 'स्त्री 2' ने 32वें दिन फिर से तोड़े 10 बड़े रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' भी हुई पीछे! Stree 2 Box Office Collection Day 32 shraddha kapoor movie stree 2 highest 5th week collection film Stree 2 BO Collection Day 32: 'स्त्री 2' ने 32वें दिन फिर से तोड़े 10 बड़े रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' भी हुई पीछे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/675b750628e24c9462e0f74a4cdd10bd1726401885956920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Box Office Collection Day 32: 'सरकटे का आतंक' जितना पहले दिन था उतना ही आज भी है. 'स्त्री 2' का कलेक्शन तो फिलहाल यही कह रहा है. 15 अगस्त को रिलीज हुई राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने एक महीने का सफर पूरा कर दूसरे महीने में एंट्री कर चुकी है. लेकिन थिएटर्स पर फिल्म को अब भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म को रिलीज हुए 32 दिन हो चुके हैं. इतने दिनों में फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्मों से लेकर सलमान-आमिर और रजनीकांत जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों के एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स ब्रेक किए हैं. फिल्म अपने पांचवें वीकेंड में पहुंच चुकी है. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म की टोटल कमाई कितनी हो चुकी है.
'स्त्री 2' ने 32 दिन में की इतनी कमाई
सैकनिल्क पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने आज शाम 10:20 बजे तक 7 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें कि फिल्म ने 31वें दिन 5.4 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म को रविवार का फायदा भी मिल रहा है, जिसके चलते फिल्म की कमाई में अभी और इजाफा देखने को मिल सकता है.
फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 555.10 करोड़ बटोर लिए हैं. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
'स्त्री 2' ने पांचवें वीकेंड भी बनाया ये रिकार्ड
'स्त्री 2' इस वीकेंड 12.4 करोड़ की कमाई करके पांचवें हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप पर आ गई है. फिल्म ने बाहुबली (11.78) तान्हा जी (10.41 करोड़), केजीएफ चैप्टर 2 (10.25), 3 इडियट्स (9.6), जवान (9.47), दृश्यम (8.98), दंगल (8.95), पठान (8.45), भूल भुलैया 2 (8.18), बधाई हो (8) और पद्मावत (7.54) जैसी फिल्मों को पीछे कर दिया है.
सैक्निल्क के मुताबिक, ऊपर बताई गई फिल्मों की ये कमाई पांचवें हफ्ते की टोटल कमाई है. जबकि 'स्त्री 2' ने इतना पांचवें हफ्ते के दो दिनों में ही कमा लिया है. ऐसा हो सकता है कि फिल्म कमाई के मामले में 'बाहुबली 2' (11.78) का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दे.
'द बकिंघम मर्डर्स' की रिलीज से भी नहीं पड़ा 'स्त्री 2' को कोई असर
करीना कपूर की सस्पेंस थ्रिलर 'द बकिंघम मर्डर्स' को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं. लेकिन इस फिल्म की रिलीज का कोई भी नुकसान श्रद्धा कपूर की फिल्म को होते नहीं दिखा है. उल्टा 'द बकिंघम मर्डर्स' पर 'स्त्री 2' भारी पड़ती दिखी. जहां करीना की फिल्म 3 दिनों में सिर्फ 4 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई है. तो वहीं, 'स्त्री 2' हर दिन इससे ज्यादा कमा रही है.
एक तरफ जहां 'स्त्री 2' की घरेलू बॉक्स ऑफिस में कमाई 600 करोड़ के आसपास पहुंचने वाली है तो वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई भी 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को मिली अस्पताल से छुट्टी, पति रणवीर सिंह और नन्ही परी के साथ पहुंचीं घर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)