Stree 2 Box Office Collection Day 34: राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ को सिनेमाघरों में बवाल काटते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थकने का नाम नहीं ले रही है. इसी के साथ इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. अमर कौशिक की डायरेक्शनल ये हॉरर कॉमेडी रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी करोड़ो में कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?


‘स्त्री 2’ ने 34वें दिन कितनी कमाई की?
रिलीज के पहले दिन से ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस कब्जा जमाया हुआ है और ये फिल्म एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है. इसी के साथ ये फिल्म के कलेक्शन में भी हर दिन करोड़ों का इजाफा हो रहा है. 50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत तो बहुत पहले ही निकाल चुकी थी और इसने जबरदस्त मुनाफा कमाकर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि ‘स्त्री 2’ पांचवें हफ्ते में भी करोड़ो में ही कारोबार कर रही है.


 इसी के साथ ‘स्त्री 2’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 307.80 करोड़, दूसरे हफ्ते में 145.80 करोड़, तीसरे हफ्ते में 72.83 करोड़, चौथे हफ्ते में 37.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं पांचवें फ्राइडे ‘स्त्री 2’ ने 3.60 करोड़, पांचवें शनिवार 5.55 करोड़, पांचवें रविवार 6.85 करोड़ और पांचवें सोमवार 3.17 करोड का कलेक्शन किया है. जिसके बाद ‘स्त्री 2’ की 32 दिनों की कुल कमाई 583.35 करोड़ रुपये हो गई थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें मंगलवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 34 दिनों की कुल कमाई अब 585.85 करोड़ रुपये हो गई है.


‘स्त्री 2’ ने दी ‘जवान’ को मात
पांचवें हफ्ते में भी स्त्री 2 करोड़ो में कमाई कर कमाल कर रही है. 34वें दिन तो फिल्म ने इतिहास ही रच दिया. दरअसल इस हॉरर कॉमेडी ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के हिंदी वर्जन में लाइफटाइम कलेक्शन (584 करोड़) का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. इसी के साथ ‘स्त्री 2’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इससे पहले जवान के नाम ये रिकॉर्ड था. वहीं अब ये फिल्म हिंदी वर्जन में 600 करोड़ का नया क्लब शुरू करने फिराक में है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो लग रहा है कि छठे वीकेंड तक फिल्म ये मील का पत्थर भी पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.


ये भी पढ़ें:Dil-Luminati Tour: दिलजीत दोसांझ को फैन ने भेजा लीगल नोटिस, टिकट में धोखाधड़ी से निराश होकर उठाया बड़ा कदम