Stree 2 Box Office Collection Day 38: 'युध्रा' भी कम नहीं कर सकी 'स्त्री 2' का क्रेज, 38 दिन बाद भी करोड़ों कमा रही श्रद्धा कपूर की फिल्म
Stree 2 Box Office Collection Day 38: 'स्त्री 2' अब तक सिनेमाघरों में चल रही है और हर रोज करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. कई नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद भी 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है.
Stree 2 Box Office Collection Day 38: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने के लिए तैयार नहीं है. 15 अगस्त को रिलीज हुई ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म अब तक सिनेमाघरों में चल रही है और हर रोज करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. 'स्त्री 2' को रिलीज हुए अब 38 दिन हो गए हैं और इस बीच कई नई फिल्में थिएटर्स में आईं लेकिन कोई भी फिल्म 'स्त्री 2' का क्रेज कम नहीं कर पाई है.
'स्त्री 2' ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 37 दिनों में कुल 594.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं अब छठे शनिवार फिल्म का कलेक्शन फिर बढ़ा और फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपए कमाए. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' ने 38 दिन में कुल 598.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यानी फिल्म अब 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस इंच भर ही दूर है.
View this post on Instagram
'युध्रा' और 'द बकिंघम मर्डर्स' की रिलीज का नहीं हुआ असर
बता दें कि 'स्त्री 2' का क्लैश 'खेल खेल में' और 'वेदा' के साथ हुआ था. लेकिन फिल्म ने सभी फिल्मों को साइडलाइन कर दिया. वहीं पिछले हफ्ते करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' ने भी थिएटर्स में दस्तक दी. लेकिन 'स्त्री 2' पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इस हफ्ते भी दो नई फिल्में पर्दे पर आई हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी की 'युध्रा' और ध्वनि भानुशाली की 'कहां शुरू कहां खत्म' रिलीज हुई. लेकिन 'स्त्री 2' का दबदबा अब भी बरकरार है.
वर्ल्डवाइड 'स्त्री 2' ने कमाए इतने करोड़
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी 'स्त्री 2' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है. वर्ल्डवाइड भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने अब तक 810 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'एक्शन बोलते ही मैं जानवर बन जाऊंगा', राहुल बोस ने 'बुलबुल' में रेप सीन को लेकर तृप्ति डिमरी से कही थी ऐसी बात