Stree 2 Box Office Collection Day 7: 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा है हाल? देखें हफ्ते भर का कलेक्शन
Stree 2 Box Office Collection Day 7: 'स्त्री 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए हैं और हर रोज करोड़ों कमा रही है. हफ्ते भर के कलेक्शन के साथ फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है.
![Stree 2 Box Office Collection Day 7: 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा है हाल? देखें हफ्ते भर का कलेक्शन stree 2 box office collection day 7 film earning get slow on wednesday see one week collection Stree 2 Box Office Collection Day 7: 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा है हाल? देखें हफ्ते भर का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/4bc5d895bc1a355c7491df499979c7ed1724244415392646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Box Office Collection Day 7: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए हैं और हर रोज करोड़ों की कमाई कर रही है. 'स्त्री 2' महज हफ्ते भर के कलेक्शन के साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब आ गई है.
'स्त्री 2' ने प्रीव्यू और रिलीज के साथ पहले दिन 76.5 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 41.5 करोड़, तीसरे दिन 54 करोड़, चौथे दिन के 58.2 करोड़ और पांचवें दिन 38.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. छठे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.8 करोड़ रुपए बटोरे. वहीं अब सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 20 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
View this post on Instagram
हफ्ते भर के कलेक्शन में बनाया रिकॉर्ड
भारत में 'स्त्री 2' ने हफ्ते भर में अब तक कुल 287.4 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ 'स्त्री 2' साल की सबसे बड़ी फिल्म फाइटर के लाइफटाइम कलेक्शन से आग निकल गई है. बता दें कि फाइटर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 254.83 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था. 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी फाइटर को शिकस्त दे दी है.
क्लैश के बावजूद दमदार कलेक्शन
15 अगस्त को रिलीज हुई 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर कई हिंदी और साउथ फिल्मों से टकराई थी. इनमें 'वेदा' से लेकर 'डबल स्मार्ट' तक शामिल हैं. हालांकि श्रद्धा कपूर की फिल्म ने सभी फिल्मों को साइडलाइन कर दिया और लगातार हर रोज करोड़ों का बिजनेस कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)