Stree 2 Box Office Records: 'स्त्री 2' ने 11 दिन में बना डाले ये 11 बड़े रिकॉर्ड
Stree 2 Box Office Records: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इन 11 दिनों में 11 रिकॉर्ड्स भी बनाई है.
![Stree 2 Box Office Records: 'स्त्री 2' ने 11 दिन में बना डाले ये 11 बड़े रिकॉर्ड Stree 2 Box Office rajkummar rao shraddha kapoor superhit movie made 11 records in 11 days Stree 2 Box Office Records: 'स्त्री 2' ने 11 दिन में बना डाले ये 11 बड़े रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/7f2540d2a1f2a73e050f95bd4f771d9a1724672937654950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Box Office Records: अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 थिएटर्स में धमाल मचा रही है. इस इस फिल्म को रिलीज हुए आज 12 दिन हो गए हैं और फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रही है.
फिल्म स्त्री 2 ने 11वें दिन भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है और इसके साथ ही ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक कमाल कर रही है.
बॉक्स ऑफिस पर हर दिन लोगों की भीड़ है और ऐसा कोई नहीं है जो इस फिल्म को खराब बता रहा हो. ऐसे में फिल्म के रिकॉर्ड्स पर बात करना तो बनता है. फिल्म स्त्री 2 ने 11 दिनों में क्या रिकॉर्ड्स बनाए हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं.
View this post on Instagram
'स्त्री 2' ने 11 दिनों में बनाए ये 11 रिकॉर्ड्स
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 ने ऐसा शानदार कलेक्शन किया है जिसकी उम्मीद शायद ही मेकर्स को नहीं थी. फिल्म ने 11 दिनों में कौन से 11 रिकॉर्ड्स बनाए हैं चलिए बताते हैं.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 1: फिल्म स्त्री 2 ने पहले दिन 64.80 करोड़ की कमाई की थी. इसके साथ ही 'स्त्री 2' हिंदी सिनेमा की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गई. पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है जिसने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 2: इस फिल्म ने दूसरे दिन ही 100 करोड़ की कमाई कर ली और ऐसा करने वाली 'स्त्री 2' सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली छठवीं फिल्म बन गई है.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 3: इस फिल्म ने तीसरे दिन भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई है. ये छठवीं ऐसी फिल्म है जिसने तीसरे दिन 45.70 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 4: इस फिल्म ने चौथे दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके साथ ही 'स्त्री 2' सबसे तेज 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ गई. इस फिल्म ने चौथे दिन 58.20 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 5: इस फिल्म ने पांचवे दिन 38.50 करोड़ का कलेक्शन किया. 'पठान', 'जवान', 'गदर 2' और 'सुल्तान' के बाद 'स्त्री 2' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बनी.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 6: इस फिल्म ने छठवें दिन 26.80 करोड़ की कमाई की और इसके साथ ही 250 करोड़ कमाने वाली ये चौथी फिल्म बनी. इसमें पहले नंबर पर 'गदर 2', दूसरे नंबर पर 'एनिमल' और तीसरे नंबर पर 'बाहुबली 2' का नाम शामिल है.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 7: इस फिल्म ने सातवें दिन वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. ये एक बड़ा रिकॉर्ड है और इसके साथ ही 'स्त्री 2' सबसे तेज 400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बनी.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 8: इस फिल्म ने महज 8 दिनों जबरदस्त कमाई की और इसके साथ ही 'स्त्री 2' 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 9: इस फिल्म ने 9वें दिन टिकट काउंटर पर 'टाइगर 3' को भी पीछे कर दिया है. इस फिल्म के 9वें दिन तक 60 लाख टिकट बिके थे.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 10 : इस फिल्म ने 24 अगस्त यानी 10वें दिन दुनियाभर में 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया. 'स्त्री 2' के पहले 13 हिंदी फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने सबसे जल्दी 500 करोड़ क्लब में एंट्री ली.
'स्त्री 2' रिकॉर्ड डे 11: इस फिल्म ने दूसरे रविवार की कमाई के मामले में भी एक रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल सेकेंड संडे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
पहले ये रिकॉर्ड 'गदर 2' के पास था जिसने सेकेंड संडे 'गदर 2' ने 38.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ने 'स्त्री 2' ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे को 42.04 करोड़ का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से Rajkummar Rao ने सालों पहले सीखी थीं ये बातें, उसी पर चलकर आज बनाई करोड़ों की संपत्ति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)