श्रद्धा कपूर की Stree 2 ने बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
Stree 2 Records On Box Office: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने ये पांच रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
Stree 2 Records On Box Office: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन सबको पछाड़ते हुए 'स्त्री 2' आगे निकलती जा रही है.
स्त्री का पहला पार्ट भी शानदार रहा था. कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. अब 'स्त्री 2' भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है और कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है. चलिए इन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.
साल की सबसे बड़ी ओपनर
'स्त्री 2' लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि इसने अपनी पहले दिन की कमाई के जरिए कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं और साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर उभरी है. इससे पहले इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म फाइटर थी, जिसने पहले दिन 24 दिन करोड़ का कारोबार किया था. लेकिन 'स्त्री 2' का पहला दिन अभी तक सबसे कमाऊ दिन रहा.
हिंदी की बड़ी ओपनर
श्रद्धा और राजकुमार की 'स्त्री 2' न सिर्फ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है, बल्कि हिंदी फिल्मों की लिस्ट में भी बड़ी ओपनर बनकर उभरी है. 'स्त्री 2' का ओपनिंग डे का कलेक्शन 51.8 करोड़ रुपये रहा है. वहीं अगर प्रीव्यू शोज को भी जोड़ लिया जाए तो कारोबार 60.3 करोड़ हो चुका है.
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के करियर की बड़ी ओपनिंग
राजकुमार राव बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही पॉपुलर एक्टर नहीं रहे हैं. उनकी 'स्त्री' ने पहले दिन 6.82 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद उनके छह साल के करियर में 'स्त्री 2' सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है. इसके अलावा 'स्त्री 2' श्रद्धा कपूर के करियर की भी बड़ी ओपनर रही है. इससे पहले उनकी टॉप ओपनिंग साहो थी जिसने 24.40 करोड़ का कारोबार किया.
15 अगस्त पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
पिछले साल सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 55.40 करोड़ की नेट कमाई की थी. ऐसे में बहुत लोगों को लगा था कि शायद यह रिकॉर्ड नहीं टूटेगा, लेकिन 'स्त्री 2' ने पहले दिन ही ये गलतफहमी खत्म कर दी है.
स्त्री 2 ने इतनी फिल्मों को पछाड़ा
श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने 'एनिमल', 'भूल भुलैया 2', 'पठान', 'एनिमल' और 'वॉर' जैसी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में फिल्म ने पांच फिल्मों को पछाड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: पैसों के लिए 22 साल पहले बॉलीवुड में आया था ये एक्टर, अब मजदूरी करने को भी हैं तैयार!