Maddock Films: 'मैडॉक फिल्म्स' की स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है. मैडॉक फिल्म्स ने इससे पहले और भी हॉरर फिल्मों से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है.


स्त्री 2 सहित मैडॉक फिल्म्स की पांच ऐसी हॉरर फिल्में है जिन पर टोटल 210 करोड़ रुपये खर्चे है. जबकि उसे इन फिल्मों से 530 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी है.


इनमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' की है. तो चलिए सारा हिसाब-किताब क्या है आपको बताते हैं.


स्त्री 


'स्त्री' साल 2018 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट रही थी. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म को टोटल 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 129.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


मुंज्या



मुंज्या इस साल 7 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा ने अपने बेहतरीन काम से दर्शकों का दिल जीता है. डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिट होते हुए 107 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था.


भेड़िया


भेड़िया साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वरुण धवन ने अहम रोल निभाया था. हालांकि 65.84 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसका बजट 65 करोड़ रुपये था. वरुण की ये फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी.


स्त्री 2 



15 अगस्त पर रिलीज हुई 'स्त्री 2' के कहर ने कई बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पटखनी दे दी है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना नजर आ रहे हैं.


फिल्म का सोमवार, 19 अगस्त को सिनेमाघरों में पांचवा दिन है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'स्त्री 2' ने सोमवार को शाम 6 बजे तक  18.51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 210 करोड़ रुपये हो चुका है. जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 60 करोड़ रुपये है. 


रुही


रुही साल 2021 की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. लेकिन ये फिल्म महाफ्लॉप रही थी. इसकी कमाई बजट से भी बहुत कम रही थी. इसने टोटल 25.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था.


मैडॉक फिल्म्स को मिला 155.51 फीसदी रिटर्न 


बता दें कि, स्त्री 2, स्त्री, रुही, मुंज्या और भेड़िया मैडॉक फिल्म्स की इन पांचों फिल्मों का टोटल बजट 210 करोड़ रुपये है. वहीं सभी फिल्मों ने मिल कर 538 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मैडॉक फिल्म को 155.51 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है. खास बात ये है कि इसमें से करीब 38 फीसदी हिस्सेदारी स्त्री 2 की है.


यह भी पढ़ें: ये है पहले संडे सबसे ज्यादा कमाने वाली 7 फिल्में, स्त्री 2 ने 'गदर 2' और 'केजीएफ 2' को पछाड़ा