'स्त्री' के प्यार में पड़ा 'भेड़िया' तो कट गया राजकुमार राव का पत्ता! Stree 2 के नए टीजर में दिखा श्रद्धा कपूर का नया 'आशिक'
Stree 2 Song Khoobsurat Teaser: 'स्त्री 2' का गाना 'आज की रात' और 'आई नहीं' ट्रेंडिग में है. अब मेकर्स ने फिल्म के अगले गाने का टीजर रिलीज कर दिया है जिसमें 'स्त्री' के नए आशिक की झलक दिखाई दी है.
!['स्त्री' के प्यार में पड़ा 'भेड़िया' तो कट गया राजकुमार राव का पत्ता! Stree 2 के नए टीजर में दिखा श्रद्धा कपूर का नया 'आशिक' stree 2 new song khoobsurat teaser varun dhawan aka bhediya seen romancing with shraddha kapoor 'स्त्री' के प्यार में पड़ा 'भेड़िया' तो कट गया राजकुमार राव का पत्ता! Stree 2 के नए टीजर में दिखा श्रद्धा कपूर का नया 'आशिक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/9fe27872bc949f3f8b1af9329f94a5a11723115734535646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Song Khoobsurat Teaser: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर और गानों ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. 'स्त्री 2' का गाना 'आज की रात' और 'आई नहीं' ट्रेंडिग में है. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के अगले गाने का टीजर रिलीज कर दिया है जिसमें 'स्त्री' के नए आशिक की झलक देखने को मिली है.
'स्त्री 2' के तीन गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं. इसमें तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग 'आज की रात', राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर का 'आई नहीं' और 'तुम्हारे ही रहेंगे हम' शामिल है. अब फिल्म के चौथे गाने 'खूबसूरत' का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार राव नहीं बल्कि कोई और एक्टर इश्क फरमाते नजर आए हैं.
कौन है 'स्त्री' का नया आशिक?
'खूबसूरत' गाने के टीजर में श्रद्धा कपूर लाल रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं. इस गाने में एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव नहीं बल्कि वरुण धवन रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. वरुण और श्रद्धा का ये रोमांटिक सॉन्ग कल यानी 9 अगस्त को रिलीज होने वाला है. इसकी जानकारी खुद वरुण ने टीजर शेयर करते हुए दी है. एक्टर ने लिखा है- 'इस स्त्री की 'खूबसूरती का कौन है ये नया आशिक? 'खूबसूरत' गाना कल रिलीज होगा.'
View this post on Instagram
'भेड़िया' के गाने 'ठुमकेश्वरी' में था श्रद्धा कपूर का कैमियो
बता दें कि वरुण धवन की साल 2022 में आई फिल्म 'भेड़िया' के गाने 'ठुमकेश्वरी' में श्रद्धा कपूर का कैमियो था. जिसके बाद से ही चर्चाएं हो रही थीं कि वरुण भी 'स्त्री 2' में कैमियो कर सकते हैं. खास बात ये है कि 'खूबसूरत' गाने में श्रद्धा कपूर का लुक कहीं ना कहीं 'ठुमकेश्वरी' वाले लुक से मिलता-जुलता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)